ETV Bharat / state

बिलासपुर में सड़क पर पलटा ट्राला, चालक की हालत गंभीर - Nalagarh Hospital

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 मुकाम धारकांशी के पास टाइलों से भरा एक ट्राला सड़क के बीच में पलट गया

अचानक सड़क पर पलट गया ट्राला, चालक की हालत गंभीर
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:50 AM IST

बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 मुकाम धारकांशी के पास टाइलों से भरा एक ट्राला सड़क के बीच में पलट गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. चालक को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Trolla suddenly turned on the road, the driver's condition was serious
अचानक सड़क पर पलट गया ट्राला, चालक की हालत गंभीर

ये भी पढ़े: कुल्लू में कब सुधरेगी सड़कों की स्थिति, बंजार के भियोट मोड़ पर एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टला

जानकारी के अनुसार टाइल्स से भरे ट्राले को दिनेश कुमार सुपुत्र मई राम उम्र 22 साल गांव- नोखा मंडी, जिला-बीकानेर, राजस्थान चला रहा था. तभी अचानक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. गनीमत ये रही की उस समय कोई गाड़ी ट्राले की चपेट में नहीं आई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trolla suddenly turned on the road, the driver's condition was serious
हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है

बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 मुकाम धारकांशी के पास टाइलों से भरा एक ट्राला सड़क के बीच में पलट गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. चालक को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Trolla suddenly turned on the road, the driver's condition was serious
अचानक सड़क पर पलट गया ट्राला, चालक की हालत गंभीर

ये भी पढ़े: कुल्लू में कब सुधरेगी सड़कों की स्थिति, बंजार के भियोट मोड़ पर एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टला

जानकारी के अनुसार टाइल्स से भरे ट्राले को दिनेश कुमार सुपुत्र मई राम उम्र 22 साल गांव- नोखा मंडी, जिला-बीकानेर, राजस्थान चला रहा था. तभी अचानक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. गनीमत ये रही की उस समय कोई गाड़ी ट्राले की चपेट में नहीं आई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trolla suddenly turned on the road, the driver's condition was serious
हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है
Intro:स्लग बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 मुकाम धारकांशी के पास टाइलों से भरा एक ट्राला न० RJ07G-3219 सड़को के बीचों बीच पलट गया है Body:emgConclusion:स्लग बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 मुकाम धारकांशी के पास टाइलों से भरा एक ट्राला न० RJ07G-3219 सड़को के बीचों बीच पलट गया है जिससे दोनों ओर काफी जाम की स्थिति बनी रही है बताया जा रहा है कि टाइलों से भरे ट्राले को दिनेश कुमार सुपुत्र श्री मई राम उम्र 22 साल गाँव-नोखा मंडी, जिला-बीकानेर, राजस्थान चला रहा था। तभी अचानक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया गनीमत ये रहि की उस समय कोई गाड़ी ट्राले की चपेट में नही आई नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था इस घटना मैं चालक बाल बाल बच गया है तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे ओर गाड़ी चालकों की सहायता से बहार निकाला गया व 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल नालागढ़ ले जाया गया स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही अमल मे ला रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.