बिलासपुर: पुलिस प्रशासन बिलासपुर ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों को जागरूक किया. ट्रैफिक इंचार्ज बिलासपुर जगदीश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यकम में काॅलेज चौक में लोगों को जागरूकता बोर्ड सहित राहगीरों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर जगदीश सैनी ने कहा कि जन जागरूकता के माध्यम से दवा के दुरुपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के साथ-साथ मादक पदार्थों की अवैध तस्करी रोकने के लिए हर साल 26 जून को यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है और हर वर्ष इस संदर्भ में नया संदेश दिया जाता है.
इस साल इस दिवस पर बेहतर देखभाल के लिए बेहतर ज्ञान संदेश दिया गया है. जिसके तहत विश्व में दवा समस्या की समझ में सुधार करने की आवश्यकता और बदले में बेहतर ज्ञान प्रदान करने पर जोर दिया गया है.
दवा दुरुपयोग से विश्व में 10 प्रतिशत युवाओं की मौत
विश्व में दवा दुरुपयोग के कारण लगभग 10 प्रतिशत युवाओं की मौत हो जाती है. भारत में प्रतिवर्ष तंबाकू उपयोग से जुड़ी बीमारियों की वजह से 10 लाख लोग काल का शिकार बन रहे हैं और हरदिन 2200 लोग असमय जीवन से हाथ धो रहे हैं.
प्रदेश सरकार ने हिमाचल को नशा मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अधिक एकीकृत नशा निवारण और पुनर्वास केंद्र स्थापित किए हैं. जो व्यक्ति दुर्भाग्यवश नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, वे इसे त्यागने के लिए इन केंद्रों से संपर्क स्थापित कर लाभ उठा सकते हैं.
ट्रैफिक इंचार्ज बिलासपुर जगदीश सैनी ने युवाओं को संदेश देते हुए बताया कि नशे से दूर रहने के लिए रचनात्मक कार्यों खेल कूद में भाग लें, बच्चों के साथ पर्याप्त समय बिताएं उनसे ज्यादा बातचीत करें. बच्चों की भावनाओं सम्मान करें और उनके दोस्तों के बारे में भी जानकारी रखें. इस मौके पर कमल शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 136 सुसाइड केस, युवाओं में स्ट्रेस और डिप्रेशन की ज्यादा समस्या