बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई. दरअसल, दिल्ली से एक युवक परिवार सहित शक्तिपीठ मांश्री नैना देवी जी के दर्शन के लिए बिलासपुर पहुंचा था. जहां दुखद हादसे में श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक का नाम निशांत कुमार बताया जा रहा है. जो परिवार सहित श्री श्री नैना देवी जी के दर्शन के लिए आया था. बताया जा रहा है कि निशांत बुधवार 7 जून को ही लापता हो गया था.
शव को खाई से निकाला गया बाहर: दरअसल, लापता होने के बाद परिजन उसे तलाश कर रहे थे, लेकिन दो दिन तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में एक स्थानीय दुकानदार को मंदिर के पास ही एक पहाड़ी के पास मोबाइल मिला जो निशांत का था. इससे परिवार वालों को आस बंधी कि शायद निशांत मिल जाए, लेकिन युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में पुलिस और सुरक्षा के लिए तैनात होमगाड्र्स ने खाई में उतर कर किसी तरह युवक के शव को बाहर निकाला.
'पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि युवक पहाड़ी से नीचे आखिर कैसे गिर गया. हालांकि परिजनों ने किसी भी प्रकार के अन्य कारणों की शिकायत नहीं की है. परिवार वाले भी यही मान रहे हैं कि फिसलने के कारण निशांत पहाड़ी से नीचे गिर गया होगा.' :- राजेश, चौकी इंचार्ज
सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा: युवक पहाड़ी से नीचे झाड़ियों में गिरा था. ऐसी आशंका है कि शायद युवक सेल्फी लेने या फिर आसपास का दृश्य मोबाइल में कैद करने लगा होगा और इसी बीच फिसलकर नीचे गिर गया होगा. श्री नैना देवी चौकी इंचार्ज राजेश के अनुसार पहाड़ी से गिरकर दिल्ली के युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर जोनल अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा. जिसके बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चम्याणा संदिग्ध मौत मामला, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस