ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : May 25, 2021, 3:07 PM IST

मरीज को मिला जीवनदान, IGMC में बड़ी आंत के कैंसर का सफल ऑपरेशन, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती, कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप, कोरोना कर्फ्यू के बीच ठेके पर बेची जा रही थी शराब, मामला दर्ज, यहां पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो
  • मरीज को मिला जीवनदान, IGMC में बड़ी आंत के कैंसर का सफल ऑपरेशन

आईजीएमसी में डाॅक्टराें ने बड़ी आंत में कैंसर के एक मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. डॉ. रशपाल ने बताया कि इस बीमारी का सर्जरी ही एकमात्र इलाज होता है. ऑपरेशन में सबसे जटिल काम होता है, मरीज के शौच के रास्ते का बचाना.

  • पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की 30 अप्रैल को चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया था.

  • कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. प्रेम कौशल ने कहा कि सरकार ने नए कृषि कानूनों में भारतीय फूड कॉरपोरेशन को समाप्त कर निजी व्यवसायियों को असीमित भंडारण करने का कानूनी अधिकार देकर पहली ही अपनी मंशा जाहिर कर दी है. सरकार द्वारा अब डिपो के माध्यम से मिलने वाले सामान की कीमतों में बढ़ोतरी करना सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को समाप्त करने की एक कड़ी है.

  • कोरोना कर्फ्यू के बीच ठेके पर बेची जा रही थी शराब, मामला दर्ज

कोरोना कर्फ्यू के बीच कुल्लू में ठेके पर शराब की बिक्री की जा रही थी. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उलंघन के चलते पुलिस ने सेल्समैन विजय पर मामला दर्ज कर लिया है.

  • अनोखी पहल: यहां कोरोना मरीज और तीमारदारों के लिए सब कुछ फ्री है

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के पास कुछ लोगों ने निशुल्क सेवाएं शुरू की हैं. यहां कोरोना संक्रमितों और उनके तीमारदारों को रोजाना तीन समय का भोजन, चाय, काढ़ा, दूध, जूस, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह से निशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है.

  • मनरेगा के बजट से संवरेगी शमशी व थरास स्कूल की सूरत

स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं के लिए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि से बजट खर्च किया जाएगा. यह पहली बार है कि मनरेगा का बजट शिक्षा पर खर्च हो रहा है. इससे पहले मनरेगा का बजट अन्य विकास कार्यों पर ही खर्च होता था. अब मनरेगा के तहत अब मॉडल स्कूल भी तैयार होंगे.

  • कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, लूटपाट मामले में 8 लोगों को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

आखिरकार 32 दिनों बाद कांगड़ा पुलिस की 32 जवानों की फौज ने जम्मू-कश्मीर से उन 8 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिन्होंने पुलिस महकमे की नींद उड़ा रखी थी. 22 अप्रैल को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आभूषण कारोबारी की आंखों में मिर्ची डालकर करीब 1 करोड़ रुपये की जेवरात को लूट लिया था. अब 32 दिनों बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है.

  • बर्फबारी के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, वाहनों के थमे पहिए

बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग को बंद कर दिया गया है. बर्फबारी से रोहतांग सहित शिकुला व कुंजम दर्रे की बहाली प्रभावित हुई है. लाहौल-स्पीति पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल मनाली लेह मार्ग को बंद कर दिया गया है. स्थिति सामान्य होती है वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी.

  • ना बैंड-ना बाजा...खुद गाड़ी चलाकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. किसी तरह के समारोह, आयोजन में भीड़ जुटाने की सख्त मनाही है. ऐसे में जिला बिलासपुर के अरविंद ने नियमों का पालन करते हुए खुद कार चला कर अकेले ही दुल्हन को लेने निकल गया.

  • HPU में लगेगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, 22 जुलाई तक अनावरण संभव

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाई जाएगी. मूर्ति के लिए करीब 15 फीट ऊंचा आरसीसी पिलर बनाया जा रहा है. इस पिलर के ऊपर करीब 7 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 22 जुलाई तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं.

  • मरीज को मिला जीवनदान, IGMC में बड़ी आंत के कैंसर का सफल ऑपरेशन

आईजीएमसी में डाॅक्टराें ने बड़ी आंत में कैंसर के एक मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. डॉ. रशपाल ने बताया कि इस बीमारी का सर्जरी ही एकमात्र इलाज होता है. ऑपरेशन में सबसे जटिल काम होता है, मरीज के शौच के रास्ते का बचाना.

  • पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की 30 अप्रैल को चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया था.

  • कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. प्रेम कौशल ने कहा कि सरकार ने नए कृषि कानूनों में भारतीय फूड कॉरपोरेशन को समाप्त कर निजी व्यवसायियों को असीमित भंडारण करने का कानूनी अधिकार देकर पहली ही अपनी मंशा जाहिर कर दी है. सरकार द्वारा अब डिपो के माध्यम से मिलने वाले सामान की कीमतों में बढ़ोतरी करना सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को समाप्त करने की एक कड़ी है.

  • कोरोना कर्फ्यू के बीच ठेके पर बेची जा रही थी शराब, मामला दर्ज

कोरोना कर्फ्यू के बीच कुल्लू में ठेके पर शराब की बिक्री की जा रही थी. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उलंघन के चलते पुलिस ने सेल्समैन विजय पर मामला दर्ज कर लिया है.

  • अनोखी पहल: यहां कोरोना मरीज और तीमारदारों के लिए सब कुछ फ्री है

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के पास कुछ लोगों ने निशुल्क सेवाएं शुरू की हैं. यहां कोरोना संक्रमितों और उनके तीमारदारों को रोजाना तीन समय का भोजन, चाय, काढ़ा, दूध, जूस, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह से निशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है.

  • मनरेगा के बजट से संवरेगी शमशी व थरास स्कूल की सूरत

स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं के लिए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि से बजट खर्च किया जाएगा. यह पहली बार है कि मनरेगा का बजट शिक्षा पर खर्च हो रहा है. इससे पहले मनरेगा का बजट अन्य विकास कार्यों पर ही खर्च होता था. अब मनरेगा के तहत अब मॉडल स्कूल भी तैयार होंगे.

  • कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, लूटपाट मामले में 8 लोगों को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

आखिरकार 32 दिनों बाद कांगड़ा पुलिस की 32 जवानों की फौज ने जम्मू-कश्मीर से उन 8 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिन्होंने पुलिस महकमे की नींद उड़ा रखी थी. 22 अप्रैल को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आभूषण कारोबारी की आंखों में मिर्ची डालकर करीब 1 करोड़ रुपये की जेवरात को लूट लिया था. अब 32 दिनों बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है.

  • बर्फबारी के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, वाहनों के थमे पहिए

बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग को बंद कर दिया गया है. बर्फबारी से रोहतांग सहित शिकुला व कुंजम दर्रे की बहाली प्रभावित हुई है. लाहौल-स्पीति पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल मनाली लेह मार्ग को बंद कर दिया गया है. स्थिति सामान्य होती है वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी.

  • ना बैंड-ना बाजा...खुद गाड़ी चलाकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. किसी तरह के समारोह, आयोजन में भीड़ जुटाने की सख्त मनाही है. ऐसे में जिला बिलासपुर के अरविंद ने नियमों का पालन करते हुए खुद कार चला कर अकेले ही दुल्हन को लेने निकल गया.

  • HPU में लगेगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, 22 जुलाई तक अनावरण संभव

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाई जाएगी. मूर्ति के लिए करीब 15 फीट ऊंचा आरसीसी पिलर बनाया जा रहा है. इस पिलर के ऊपर करीब 7 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 22 जुलाई तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.