बिलासपुर: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. जिला बिलासपुर में शुक्रवार को तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर चांदपुर (शिवा आयुर्वेदिक अस्पताल) में शिफ्ट कर दिया है.
बताया जा रहा है कि संक्रमित लोगों में से दो व्यक्ति इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में थे, जबकि एक व्यक्ति होम क्वारंटाइन में था. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय प्रशासन तीनों व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है. वहीं, मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों क्वारंटाइन कर दिया गया है.
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरुण ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों में से एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है. वह 3 जुलाई को बिहार से हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में काम करने के लिए पहुंचा था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया था, लेकिन व्यक्ति जहां पर रह रहा था, वहां पर उक्त युवक के साथ 40 अन्य मजदूर रह रहे थे.
सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी 40 लोगों को हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में क्वारंटाइन कर दिया गया है. जबकि 20 अन्य लोग जो इसके सेकेंडरी कांटेक्ट में आए थे, उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें: ABVP ने किया 16 अगस्त के बाद परीक्षाएं संचालित करवाने के फैसले का स्वागत