बिलासपुर: विधायक सुभाष ठाकुर ने राष्ट्रीय एक्रोबेटिक पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में करीब 9 राज्यों के 100 से अधिक पैराग्लाइडिंग पायलट भाग ले रहे हैं.
विधायक सुभाष ठाकुर ने राष्ट्रीय एक्रोबेटिक पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के आयोजन के प्रति स्थानीय जनता को शुभकामनाएं दी. साथ में उन्होंने उम्मीद जताई कि बंदला पहाड़ी से पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के आयोजन आरंभ होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में बंदला धार पैराग्लाइडिंग के लिए एक बहुत ही बड़ी साइट के रुप में विकसित हुई है.
अंतिम दिन होगा विजेता पायलटों का सम्मान
पैराग्लाइडर बंदला की पहाड़ी से गोविंद सागर झील के किनारे लुहणू मैदान के लिए उड़ाने भरते हैं. इस बार प्रतियोगिता के लिए विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी शामिल हुए हैं. इसमें आसाम राइफल के अलावा महाराष्ट्र से भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता पायलटों को सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी गाय संरक्षण के लिए केंद्र से 4.64 करोड़ की योजना मंजूर: वीरेंद्र कंवर