ETV Bharat / state

लाखों के गहने और नगदी उड़ा ले गए बदमाश, किराएदार को कमरे में बंद कर दिया वारदात को अंजाम - चोरी की वारदात

पुलिस चौकी भोटा के तहत मोरसू गारला गांव में शातिरों ने किराएदार को कमरे में बंद कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. चोर एक घर का ताला तोड़ 7,500 की  नगदी और दो लाख के गहनों सहित तीन गुल्लक व कलाई की तीन घड़ियों पर हाथ साफ कर गए.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 8:30 PM IST

हमीरपुर: चोरी की ये घटना शनिवार रात की है. चोरी करने से पहले शातिरों ने घर में मौजूद किराएदार के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. घर में चोरी की वारदात का पता रविवार सुबह चला, जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान गहनों की खाली डिब्बियां, दो कंबल और एक हॉकी घर से 500 मीटर की दूरी पर मिली.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
undefined

चोरी की ये वारदात सेवानिवृत्त सूबेदार रघुवीर सिंह पुत्र बख्शी राम निवासी के घर में हुई है. पीड़ित रघुवीर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके घर के मेन दरवाजे सहित चोरों ने कुल चार ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है.

शनिवार रात को वो परिवार सहित अन्य कमरों में सोये हुए थे और सुबह जब उन्हें उनके किराएदार जगमोहन का फोन आया. किराएदार ने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने की बात कही. इसपर जगमोहन ने बाहर जाकर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद जब वो अन्य कमरे के पास गए तो वहां भी दरवाजे सहित अलमारी का ताला भी टूटा पाया और अलमारी का सामान कमरे में बिखरा पड़ा था.

इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी. पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन शुरू की तो गहनों की खाली डिब्बियां और चोरों के दो कंबलों के साथ एक हॉकी घर से 500 मीटर दूरी पर मिले. भोटा पुलिस चौकी प्रभारी सुखदेव सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. हमीरपुर से डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई है. मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है.

undefined

हमीरपुर: चोरी की ये घटना शनिवार रात की है. चोरी करने से पहले शातिरों ने घर में मौजूद किराएदार के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. घर में चोरी की वारदात का पता रविवार सुबह चला, जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान गहनों की खाली डिब्बियां, दो कंबल और एक हॉकी घर से 500 मीटर की दूरी पर मिली.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
undefined

चोरी की ये वारदात सेवानिवृत्त सूबेदार रघुवीर सिंह पुत्र बख्शी राम निवासी के घर में हुई है. पीड़ित रघुवीर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके घर के मेन दरवाजे सहित चोरों ने कुल चार ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है.

शनिवार रात को वो परिवार सहित अन्य कमरों में सोये हुए थे और सुबह जब उन्हें उनके किराएदार जगमोहन का फोन आया. किराएदार ने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने की बात कही. इसपर जगमोहन ने बाहर जाकर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद जब वो अन्य कमरे के पास गए तो वहां भी दरवाजे सहित अलमारी का ताला भी टूटा पाया और अलमारी का सामान कमरे में बिखरा पड़ा था.

इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी. पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन शुरू की तो गहनों की खाली डिब्बियां और चोरों के दो कंबलों के साथ एक हॉकी घर से 500 मीटर दूरी पर मिले. भोटा पुलिस चौकी प्रभारी सुखदेव सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. हमीरपुर से डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई है. मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है.

undefined

किराएदार को कमरे में बंद चोरों ने लाखों के आभूषण  पर हाथ के साफ, भोटा पुलिस चौकी टीम जांच जुटी हमीरपुर।
जिले के पुलिस चौकी चौकी भोटा के तहत मोरसू सुल्तानी पंचायत के मोरसू गारला गांव में शातिरों ने किराएदार को कमरे में बंद कर लाखों की चोरी चोरी को अंजाम दिया है। चोरी की यह यह घटना शनिवार रात की है।  चोर एक घर का ताला तोड़ 7500 नगदी और दो लाख के गहनों सहित तीन गुल्लक व तीन कलाई की घडिय़ोंं पर हाथ साफ कर गए हैं। चोरी करने से पूर्व शातिरों ने घर में मौजूद किरायेदार के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया। घर में चोरी होने का पता रविवार सुबह चला। पता चलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाग डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान गहनों की खाली डिबियां और चोरों के दो कंबल व एक हॉकी घर से 500 मीटर की दूरी पर मिले हैं। 
सेवानिवृत्त सूबेदार रघुवीर सिंह पुत्र बख्शी राम निवासी के घर से चोर नगदी व गहनों सहित अन्य कीमती समान उड़ा ले गए हैं। पीडि़त रघुवीर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उसके घर के मेन दरवाजे सहित चोरों ने कुल चार ताले तोड़कर चोरी की है। उन्होंने कहा कि वह रविवार रात को परिवार सहित अन्य कमरे में सोये हुए थे। सुबह जब उन्हें उनके किरायेदार जगमोहन का फोन आया और उसने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने की बात कही तब उन्होंने बाहर जाकर देखा और मेन गेट का ताला टूटा पाया। इसके बाद जब वह अन्य कमरे के पास गए तो कमरे के दरवाजे सहित अलमारी का ताला भी टूटा पाया। कमरे के अंदर अलमारी से सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन शुरू की तो गहनों की खाली डिबियां और चोरों के कंबल व हॉकी घर से 500 मीटर दूरी पर मिले। 
भोटा पुलिस चौकी प्रभारी सुखदेव सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। हमीरपुर से डॉक स्क्वायड की मदद भी ली गई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्जकर अगामी छानबीन की जा रही है। 


Kamlesh bhardwaj
ETV HAMIRPUR
mob 9418084831
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.