हमीरपुर: चोरी की ये घटना शनिवार रात की है. चोरी करने से पहले शातिरों ने घर में मौजूद किराएदार के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. घर में चोरी की वारदात का पता रविवार सुबह चला, जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान गहनों की खाली डिब्बियां, दो कंबल और एक हॉकी घर से 500 मीटर की दूरी पर मिली.
चोरी की ये वारदात सेवानिवृत्त सूबेदार रघुवीर सिंह पुत्र बख्शी राम निवासी के घर में हुई है. पीड़ित रघुवीर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके घर के मेन दरवाजे सहित चोरों ने कुल चार ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है.
शनिवार रात को वो परिवार सहित अन्य कमरों में सोये हुए थे और सुबह जब उन्हें उनके किराएदार जगमोहन का फोन आया. किराएदार ने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने की बात कही. इसपर जगमोहन ने बाहर जाकर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद जब वो अन्य कमरे के पास गए तो वहां भी दरवाजे सहित अलमारी का ताला भी टूटा पाया और अलमारी का सामान कमरे में बिखरा पड़ा था.
इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी. पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन शुरू की तो गहनों की खाली डिब्बियां और चोरों के दो कंबलों के साथ एक हॉकी घर से 500 मीटर दूरी पर मिले. भोटा पुलिस चौकी प्रभारी सुखदेव सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. हमीरपुर से डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई है. मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है.