बिलासपुर: नगर परिषद बिलासपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शनिवार को एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने पद की शपथ दिलवाई. इसी के साथ नगर परिषद के पदाधिकारी व आधिकारिक रूप से नप का संचालन भी शुरू हो गया.
सदर एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने कमलेंद्र कश्यप को अध्यक्ष व कमल गौतम को उपाध्यक्ष के रूप में पद व गोपनीयत की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सदर विधायक सुभाष ठाकुर सहित नगर परिषद के सभी पार्षद मुख्य रूप से मौजूद रहे. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की शपथ के बाद नई नगर परिषद ने स्थानीय जनता का धन्यावाद भी किया.
नगर निगम बनाना रहेगी प्राथमिकता
नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी प्रथम प्राथमिकता में बताया कि वह बिलासपुर का नगर परिषद नहीं बल्कि नगर निगम के रूप में देखना चाहते हैं, क्योंकि जब पालमपुर एक छोटी आबादी होने वाला उपमंडल निगम बन सकता हैं, तो बिलासपुर अधिक आबादी होने के बावजूद नगर निगम क्यों नहीं बन सकता.
सफाई व्यवस्था को लेकर सुझाव दें लोग
कमलेंद्र कश्यप ने कहा कि बिलासपुर शहर चंडीगढ़ शहर की तर्ज पर बसाया गया है, लेकिन विकास की बात करें तो बिलासपुर विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. शहर को साफ व स्वच्छ व सही तरीके से विकसित करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी.
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर नगर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए कोई प्लान या योजना हो तो वह बेझिझक होकर उनके पास आ सकते हैं, ताकि उन्हें भी जनता की राय के बारे में पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए आम जनमानस के विचार भी लिए जाएंगे.
पढ़ें: कांग्रेस के किले में सेंध लगा सिरमौर जिला परिषद में खिला कमल, सीमा के सर सजा अध्यक्ष का ताज