ETV Bharat / state

सुबाथू से दियोटसिद्ध 4 दिन की पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु, बाबा बालक नाथ के जयकारे बढ़ा रहे हौसला

सोमवार को सुबह 4 बजे जाडला के प्रसिद्ध मंदिर बाबा बालक नाथ से पैदल यात्रा शुरू की गई. सुबाथू से शुरू हुई ये पैदल यात्रा गुरुवार को बाबा बालक नाथ के दियोटसिद्ध मंदिर पहुंच कर पूरी होगी.

सुबाथू से दियोटसिद्ध पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 4:53 PM IST

बिलासपुर: सोमवार सुबह चार बजे सोलन के सुबाथू से ग्रामीण हमीरपुर के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ के मंदिर दियोटसिद्ध की पैदल यात्रा पर निकले. सुख शांति की कामना लिए बाबा बालक नाथ के जयकारे लगाते हुए ये जत्था पिछले 14 साल से हर वर्ष पैदल यात्रा पर रवाना होता है.

Subathu pilgrims on walking tour
सुबाथू से दियोटसिद्ध पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु

सोमवार को सुबह 4 बजे जाडला के प्रसिद्ध मंदिर बाबा बालक नाथ से पैदल यात्रा शुरू की गई. इस यात्रा में करीब 25 श्रद्धालु शामिल हैं. इस जत्थे में महिलाओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की. सुबाथू से शुरू हुई ये पैदल यात्रा गुरुवार को बाबा बालक नाथ के दियोटसिद्ध मंदिर पहुंच कर पूरी होगी.

सुबाथू से दियोटसिद्ध पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु

पैदल यात्रा पर निकली मंडली के प्रमुख कृष्ण चंद ने बताया कि ये यात्रा जयनगर से बिलासपुर होते हुए शाहतलाई को निकलेगी. पैदल यात्रा पर श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह कीर्तन व लंगर का आयोजन किया जाता है.

वहीं, मंडली में शामिल सुनील कुमार ने बताया कि ये यात्रा पिछले 14 साल से निकाली जा रही है. ये यात्रा क्षेत्र की सुख शांति के मकसद से निकाली जाती है. श्रद्धालुओं का मानना है कि ये पैदल यात्रा करने वालों की बाबा बालक नाथ हर मनोकामना पूरी करते हैं.

बिलासपुर: सोमवार सुबह चार बजे सोलन के सुबाथू से ग्रामीण हमीरपुर के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ के मंदिर दियोटसिद्ध की पैदल यात्रा पर निकले. सुख शांति की कामना लिए बाबा बालक नाथ के जयकारे लगाते हुए ये जत्था पिछले 14 साल से हर वर्ष पैदल यात्रा पर रवाना होता है.

Subathu pilgrims on walking tour
सुबाथू से दियोटसिद्ध पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु

सोमवार को सुबह 4 बजे जाडला के प्रसिद्ध मंदिर बाबा बालक नाथ से पैदल यात्रा शुरू की गई. इस यात्रा में करीब 25 श्रद्धालु शामिल हैं. इस जत्थे में महिलाओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की. सुबाथू से शुरू हुई ये पैदल यात्रा गुरुवार को बाबा बालक नाथ के दियोटसिद्ध मंदिर पहुंच कर पूरी होगी.

सुबाथू से दियोटसिद्ध पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु

पैदल यात्रा पर निकली मंडली के प्रमुख कृष्ण चंद ने बताया कि ये यात्रा जयनगर से बिलासपुर होते हुए शाहतलाई को निकलेगी. पैदल यात्रा पर श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह कीर्तन व लंगर का आयोजन किया जाता है.

वहीं, मंडली में शामिल सुनील कुमार ने बताया कि ये यात्रा पिछले 14 साल से निकाली जा रही है. ये यात्रा क्षेत्र की सुख शांति के मकसद से निकाली जाती है. श्रद्धालुओं का मानना है कि ये पैदल यात्रा करने वालों की बाबा बालक नाथ हर मनोकामना पूरी करते हैं.

Intro:बाबा बालक नाथ के दर्शन को श्रद्धालु निकले पैदल
सुबाथु से दयोठ सिद्ध बालक नाथ के लिए पैदल रवाना हुए श्रद्धालु Body:Vishal , byte Conclusion:बाबा बालक नाथ के दर्शन को श्रद्धालु निकले पैदल
सुबाथु से दयोठ सिद्ध बालक नाथ के लिए पैदल रवाना हुए श्रद्धालु

बिलासपुर

पिछले 14 वर्षो से सुबाथु सहित साथ लगते ग्रामीण क्षत्र में सुख शांति की कामना को लेकर सोमवार को सुबह 4 बजे जाडला के प्रसिद्ध मंदिर बाबा बालक नाथ से बिलासपुर व् हमीरपुर में स्थित बाबा बालक नाथ जी के परम् धाम दयोठ सिद्ध तक पैदल यात्रा रवाना हुई।
इस यात्रा में करीब 25 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जिसमे महिलाओं ने भी श्रदा का परिचय दिया। मण्डली के प्रमुख कृष्ण चन्द ने बताया की वीरवार को सभी श्रद्धालु दयोठ सिद्ध पहुँच कर यात्रा पूरी करेंगे। यह यात्रा जयनगर से बिलासपुर होते हुए शाहतलाई को निकलेगी ! उन्होंने बताया की इस यात्रा में जगह जगह कीर्तन व् लंगर लगाया जाता है।

मण्डली के सदस्य सुनील कुमार ने बताया की इस यात्रा का मकसद क्षत्र में सुख शांति है। वही यात्रा करने वालो की बाबा जी सभी मनोकामना पूरी करते है।

बाइट सुनील कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.