ETV Bharat / state

ऑनलाइन कक्षा में 'दर्शन' नहीं दे रहे थे गुरू जी! शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों पर कर डाली कार्रवाई - Bilaspur latest news

बिलासपुर में 2 शिक्षक लंबे समय से ऑनलाइन माध्यम से अपनी कक्षाएं नहीं ले रहे थे. इन शिक्षकों के खिलाफ दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों से लिखित शिकायत मिलने के आधार पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक ने ये कार्रवाई की है.

Strict action of education department on two teachers of Bilaspur
Strict action of education department on two teachers of Bilaspur
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 5:31 PM IST

बिलासपुरः कोरोना काल में शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, लेकिन बिलासपुर में 2 शिक्षक लंबे समय से ऑनलाइन माध्यम से अपनी कक्षाएं नहीं ले रहे थे. इन शिक्षकों के खिलाफ दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों से लिखित शिकायत मिलने के आधार पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक ने ये कार्रवाई की है.

बिलासपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए 1 शिक्षक की सैलरी रोक दी है वहीं, दूसरे शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से अन्य शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. जानकारी देते हुए उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई ब्लॉक एलिमेंट ऑफिसर के माध्यम से की गई है. बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी. कोविड कार्यकाल में सभी पढ़ाई ऑनलाइन की जा रही है, ऐसे में पूरे दिन में एक से दो घंटे तक ही कक्षाएं लगती हैं तो फिर शिक्षक को क्लास लेने में कोई दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए थी.

बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ सही नहीं

उपनिदेशक ने कहा कि अगर कोई समस्या होती और इस संदर्भ में वह अपने प्रधानाचार्य को ही अवगत करवा देते तो भी विभाग पूरी तरह से उक्त शिक्षक की मदद करने के लिए प्रयासरत रहता, लेकिन न स्कूल प्रबंधन को कोई जानकारी ना देना और बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करना बिल्कुल भी सही नहीं है, जिसके चलते तुरंत प्रभाव से यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- मंडी जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, 24 घंटे के भीतर दें ऑक्सीजन सिलेंडर की स्टॉकिंग की जानकारी

बिलासपुरः कोरोना काल में शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, लेकिन बिलासपुर में 2 शिक्षक लंबे समय से ऑनलाइन माध्यम से अपनी कक्षाएं नहीं ले रहे थे. इन शिक्षकों के खिलाफ दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों से लिखित शिकायत मिलने के आधार पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक ने ये कार्रवाई की है.

बिलासपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए 1 शिक्षक की सैलरी रोक दी है वहीं, दूसरे शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से अन्य शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. जानकारी देते हुए उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई ब्लॉक एलिमेंट ऑफिसर के माध्यम से की गई है. बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी. कोविड कार्यकाल में सभी पढ़ाई ऑनलाइन की जा रही है, ऐसे में पूरे दिन में एक से दो घंटे तक ही कक्षाएं लगती हैं तो फिर शिक्षक को क्लास लेने में कोई दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए थी.

बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ सही नहीं

उपनिदेशक ने कहा कि अगर कोई समस्या होती और इस संदर्भ में वह अपने प्रधानाचार्य को ही अवगत करवा देते तो भी विभाग पूरी तरह से उक्त शिक्षक की मदद करने के लिए प्रयासरत रहता, लेकिन न स्कूल प्रबंधन को कोई जानकारी ना देना और बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करना बिल्कुल भी सही नहीं है, जिसके चलते तुरंत प्रभाव से यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- मंडी जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, 24 घंटे के भीतर दें ऑक्सीजन सिलेंडर की स्टॉकिंग की जानकारी

Last Updated : Jun 7, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.