बिलासपुर: तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर्ज गेम्स आगामी नौ से 11 नवंबर तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित होंगी. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब एक हजार खिलाड़ी भाग लेंगे.इन खेलों में राष्ट्रीय और अंतराराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे.
ये जानकारी एसोसिएशन के राज्य महासचिव तेजस्वी शर्मा ने दी. मास्टर्स गेम्स में 12 तरह की खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जिनमें एथलेटिक्स, हॉकी, बास्केटबॉल, फुटबाल, वॉलीवाल, हैंडबाल, वेटलिफ्टिंग, स्विमिंग, लान टेनिस, टेबल टेनिस, शूटिंग, बैडमिंटन प्रतियोगिताएं 30 से 60 वर्ष तक के ग्रुप्स में करवाई जाएंगी.
लुहणू मैदान में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स ट्रैक पर पहली बार ये प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. तेजस्वी शर्मा ने बताया कि भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उन्हीं खिलाड़ियों का चयन होगा जो जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.