बिलासपुरः हिमाचल में नशे का काला कारोबार बूरी तरह से फैला हुआ है. नशे के इस कारोबार की चपेट में पंजाब की सीमा से सटा जिला बिलासपुर भी नहीं बच पा रहा है. पिछले कुछ समय से बिलासपुर में चिट्टा तस्करी के काफी मामले सामने आ रहे हैं.
बिलासपुर पुलिस रोजाना चिट्टे के मामले में आरोपियों को पकड़ रही है. अब पुलिस के लिए भी ये गले की फांस बन गया है कि चिट्टे जैसा खतरनाक नशा आ कहां से रहा है. लाखों रुपये का चिट्टा अभी तक पुलिस पकड़ चुकी है और लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, फिर भी बिलासपुर में चिट्टे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने कहा कि बिलासपुर पुलिस नशे के तशकरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और नशा तस्करों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस रोजाना नाका लगा रही है. पुलिस के पास अधिकतर मामले चिट्टे के ही हैं और कई लोगों पर केस दर्ज किये गये हैं. पकड़े गए लोगों से यह भी पता करने की कोशिश की जाती है कि उनको यह नशा कहां से आ रहा है.
एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग हर पल इस बारे में अलर्ट है और पंजाब से लगती सीमाओं पर पुलिस खास निगरानी रखे हुए हैं. पुलिस के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कभी किसी को नजायज तंग करने की शिकायत अगर किसी के खिलाफ मिलती है तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ओर उसे हर हाल में बक्शा नहीं जाएगा.