बिलासपुर: लॉकडाउन के चलते बिलासपुर जिला में प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी, शाहतलाई सहित अन्य सभी मंदिर और धार्मिक स्थल पूर्ण रूप से बंद हैं. इसके अलावा जिला में मॉल और सिनेमाघर भी बंद हैं, हालांकि आठ जून से मंदिर खोलने की केंद्र सरकार ने अनुमति दे रखी थी, लेकिन जिला प्रशासन अभी संबंधित विभागों की एसओपी के आदेशों का इंतजार कर रहा है.
श्री नैना देवी मंदिर को खोलने की तैयारियां चल रही थी, लेकिन मंगलवार को मंदिर के द्वार नहीं खोलें गए, जिस कारण अब श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर 17 मार्च को बंद हुआ था और उसके बाद से श्रद्धालुओं को माता के दर्शन के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा.
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 8 जून को मंदिर खोलने की घोषणा की गई थी. इसके लिए प्रदेश सरकार को अपने स्तर पर निर्णय लेना था. प्रदेश सरकार ने अभी हिमाचल में मंदिर खोलने की अनुमति नहीं दी है. अब श्रद्धालुओं को माता नैना देवी के दर्शन करने के लिए और इंतजार करना पड़ रहा है.
पिछले कुछ दिनों से 8 जून को मंदिर खोलने की घोषणा के साथ मंदिर परिसर में तैयारी की जा रही थी और मंदिरों में साफ सफाई की व्यवस्था भी की जा रही थी. इसके अलावा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में आने जाने के लिए अलग-अलग रास्तों का निर्माण भी किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के इन शक्तिपीठों पर लाखों की संख्या में बाहरी राज्य व विदेशों से श्रद्धालु पहुंचते हैं इसलिए सरकार पूरी तरह से प्रारूप तैयार करके ही मंदिर को खोलना चाहती है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले.