ETV Bharat / state

बिलासपुर में वन-वे हुआ ट्रैफिक, काफी हद तक सफल दिखा पुलिस का प्लान

ग्रीन जोन में रहे बिलासपुर में डेढ़ महीने के लंबे अरसे के बाद बाजार में दुकाने खोली गई. इस दौरान जिला पुलिस ने शहर में आने जाने के लिए पहले ही वन वे का प्लान तैयार कर लिया था. पुलिस का यह प्लान काफी हद तक सफल रहा. हालांकि दुकानदारों का कहना है कि उनके लिए व्यापार की दृष्टि से दिन ज्यादा खास नहीं रहा क्योंकि शहर के लोग आसपास की दुकानों से ही सामान ले लेते हैं और गांवों से कोई खरीददार नहीं आया जिस कारण ज्यादातर कारोबार ठप रहा है.

author img

By

Published : May 4, 2020, 8:15 PM IST

bilaspur police
लॉकडाउन को दौरान बिलासपुर में वन वे ट्रैफिक की व्सवस्था

बिलासपुरः करीब डेढ़ महीने के लंबे इंतजार के बाद ग्रीन जोन में रहे बिलासपुर का बाजार को खोल दिया गया. सोमवार से लॉकडाउन में चार से बढ़ाकर पांच घंटे की ढील दी गई थी. जिसका लोगों ने भरपूर फायदा उठाया, लेकिन बाजारों में व्यापार में कोई करिश्मा नहीं नजर आया.

दुकानें खुलने से दुकानदार खुश तो थे, लेकिन काम ज्यादा न होने के कारण माहौल बीते दिनों जैसा ही रहा. वहीं, इतने दिनों के बाद घर से निकलने के लिए आतुर लोग और दुकानों पर भीड़ नियंत्रण में रहें, इसके लिए पुलिस ने पहले की इंतजाम किए थे.

शहर के मुख्य बाजारों और रास्तों को पहले से ही एक तरफा कर दिया था, जिसका पूरा लाभ देखने को मिला. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य बस अड्डा चौक पर धौलरा मार्ग के लिए एंट्री पूरी तरह से बंद थी.

bilaspur police
लॉकडाउन को दौरान बिलासपुर में वन वे ट्रैफिक की व्सवस्था

जबकि चंपा पार्क के पास भी किसी भी वाहन को बाजार में प्रवेश नहीं मिला. वहीं, गुरूद्वारा चौक पर हैलीपैड रोड़ के लिए सभी का प्रवेश निषेध था. जबकि गांधी मार्केट में भी नो एंट्री थी.

ऐसे में लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि पुलिस किसी दुकान के आगे भी वाहनों को खड़ा नहीं होने दे रही थी.

वहीं, दोपहिया वाहन की आवाजाही होने के कारण बाजार व्यापार की दृष्टि से माहौल फीका ही रहा. दुकानदारों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह उनका कारोबार सामान्य रहा है.

दुकानों के मालिकों का कहना था कि यहां कि पर गांवों से कोई खरीददार नहीं आया जिस कारण कारोबार ठप रहा है. जबकि लोग शहर में जरूरत का सामान नजदीकी दुकानदारों से ही खरीद लेते हैं.

साथ ही जिला में कानून व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए न सिर्फ बाजार बल्कि पूरे शहर में पुलिस विभिन्न गाड़ियों में गश्त करती रही. एसएचओ सदर डीएसपी पीओ अजय ठाकुर और यशवंत ठाकुर भी अपनी-अपनी टीम के साथ नगर में कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

पढ़ेंः पराशर झील में कई दशकों से ठहरा भूखंड हुआ गतिमान

बिलासपुरः करीब डेढ़ महीने के लंबे इंतजार के बाद ग्रीन जोन में रहे बिलासपुर का बाजार को खोल दिया गया. सोमवार से लॉकडाउन में चार से बढ़ाकर पांच घंटे की ढील दी गई थी. जिसका लोगों ने भरपूर फायदा उठाया, लेकिन बाजारों में व्यापार में कोई करिश्मा नहीं नजर आया.

दुकानें खुलने से दुकानदार खुश तो थे, लेकिन काम ज्यादा न होने के कारण माहौल बीते दिनों जैसा ही रहा. वहीं, इतने दिनों के बाद घर से निकलने के लिए आतुर लोग और दुकानों पर भीड़ नियंत्रण में रहें, इसके लिए पुलिस ने पहले की इंतजाम किए थे.

शहर के मुख्य बाजारों और रास्तों को पहले से ही एक तरफा कर दिया था, जिसका पूरा लाभ देखने को मिला. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य बस अड्डा चौक पर धौलरा मार्ग के लिए एंट्री पूरी तरह से बंद थी.

bilaspur police
लॉकडाउन को दौरान बिलासपुर में वन वे ट्रैफिक की व्सवस्था

जबकि चंपा पार्क के पास भी किसी भी वाहन को बाजार में प्रवेश नहीं मिला. वहीं, गुरूद्वारा चौक पर हैलीपैड रोड़ के लिए सभी का प्रवेश निषेध था. जबकि गांधी मार्केट में भी नो एंट्री थी.

ऐसे में लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि पुलिस किसी दुकान के आगे भी वाहनों को खड़ा नहीं होने दे रही थी.

वहीं, दोपहिया वाहन की आवाजाही होने के कारण बाजार व्यापार की दृष्टि से माहौल फीका ही रहा. दुकानदारों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह उनका कारोबार सामान्य रहा है.

दुकानों के मालिकों का कहना था कि यहां कि पर गांवों से कोई खरीददार नहीं आया जिस कारण कारोबार ठप रहा है. जबकि लोग शहर में जरूरत का सामान नजदीकी दुकानदारों से ही खरीद लेते हैं.

साथ ही जिला में कानून व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए न सिर्फ बाजार बल्कि पूरे शहर में पुलिस विभिन्न गाड़ियों में गश्त करती रही. एसएचओ सदर डीएसपी पीओ अजय ठाकुर और यशवंत ठाकुर भी अपनी-अपनी टीम के साथ नगर में कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

पढ़ेंः पराशर झील में कई दशकों से ठहरा भूखंड हुआ गतिमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.