बिलासपुरः करीब डेढ़ महीने के लंबे इंतजार के बाद ग्रीन जोन में रहे बिलासपुर का बाजार को खोल दिया गया. सोमवार से लॉकडाउन में चार से बढ़ाकर पांच घंटे की ढील दी गई थी. जिसका लोगों ने भरपूर फायदा उठाया, लेकिन बाजारों में व्यापार में कोई करिश्मा नहीं नजर आया.
दुकानें खुलने से दुकानदार खुश तो थे, लेकिन काम ज्यादा न होने के कारण माहौल बीते दिनों जैसा ही रहा. वहीं, इतने दिनों के बाद घर से निकलने के लिए आतुर लोग और दुकानों पर भीड़ नियंत्रण में रहें, इसके लिए पुलिस ने पहले की इंतजाम किए थे.
शहर के मुख्य बाजारों और रास्तों को पहले से ही एक तरफा कर दिया था, जिसका पूरा लाभ देखने को मिला. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य बस अड्डा चौक पर धौलरा मार्ग के लिए एंट्री पूरी तरह से बंद थी.
जबकि चंपा पार्क के पास भी किसी भी वाहन को बाजार में प्रवेश नहीं मिला. वहीं, गुरूद्वारा चौक पर हैलीपैड रोड़ के लिए सभी का प्रवेश निषेध था. जबकि गांधी मार्केट में भी नो एंट्री थी.
ऐसे में लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि पुलिस किसी दुकान के आगे भी वाहनों को खड़ा नहीं होने दे रही थी.
वहीं, दोपहिया वाहन की आवाजाही होने के कारण बाजार व्यापार की दृष्टि से माहौल फीका ही रहा. दुकानदारों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह उनका कारोबार सामान्य रहा है.
दुकानों के मालिकों का कहना था कि यहां कि पर गांवों से कोई खरीददार नहीं आया जिस कारण कारोबार ठप रहा है. जबकि लोग शहर में जरूरत का सामान नजदीकी दुकानदारों से ही खरीद लेते हैं.
साथ ही जिला में कानून व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए न सिर्फ बाजार बल्कि पूरे शहर में पुलिस विभिन्न गाड़ियों में गश्त करती रही. एसएचओ सदर डीएसपी पीओ अजय ठाकुर और यशवंत ठाकुर भी अपनी-अपनी टीम के साथ नगर में कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे.