बिलासपुरः प्रदेश सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर दुकानदारों ने सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोल दी. दुकानों में ग्राहक न पहुंचने की वजह से अधिकतर दुकानदार मायूस भी नजर आए. सुबह 9 बजे से बिलासपुर शहर की गांधी मार्किट सहित शहर के अन्य बाजार में दुकानें खुलना शुरू हो गई थी. ऐसे में पुलिस का पहरा भी मार्किट में पूरा था.
बसें न चलने की वजह से बाजार में नहीं पहुंच रहे ग्राहक
बिलासपुर की गांधी मार्किट के दुकानदारों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि दुकानों में बहुत कम ग्राहक पहुंच रहे हैं, इसका मुख्य कारण बसें न चलना है. उनका कहना है कि शहर के लोगों के बजाए ग्रामीण क्षेत्र के लोग अधिक खरीददारी करते हैं. ऐसे में बसें न चलने की वजह से वह बाजार में नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके कारण यह दिक्कतें पेश आई हैं.
दुकानदारों का कहना है कि दूसरा कारण समय भी कम है, क्योंकि सुबह जल्दी से दुकानें खुलने की वजह से भी लोग कम आ रहे हैं. लगभग शाम 5 बजे तक दुकानें खुली रहनी चाहिए, जिस कारण थोड़ा व्यापारिक दृष्टि से दुकानदारों को लाभ मिल सके. गौरतलब है कि बिलासपुर नगर की गांधी मार्किट, मेन मार्किट, डियारा मार्किट, गुरुदारा मार्किट में सभी दुकानें खुली नजर आई. परंतु दुकानों में ग्राहक कम होने की वजह से दुकानदारों को मायूसी ही झेलनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में अनलॉक शुरू, शिमला मे बारिश में भी खरीदारी करते रहे लोग