बिलासपुर: आज से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है. देशभर के मंदिरों में नवरात्रि को लेकर खास धूम देखी जा सकती है. हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में भी नवरात्रि का शुभारंभ धूमधाम से किया गया. खासकर देवभूमि के शक्तिपीठों में नवरात्रि को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सुबह की आरती और मंत्र उच्चारण के साथ शारदीय नवरात्रि बड़े हर्षोल्लास के साथ शुरू की गई.
मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता: आज नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. श्री नैना देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. भक्तों की भारी भीड़ माता के दरबार में दर्शनों के लिए पहुंची है. सुबह से ही मंदिर में हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और अन्य कई राज्यों से श्रद्धालु माता श्री नैना देवी के दर्शनों और नवरात्रि पूजन के लिए आने शुरू हो गए हैं.
दुल्हन सा सजा माता का दरबार: शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता श्री नैना देवी के दरबार को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया है. पूरे मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया है. वहीं, पहले नवरात्रि के दौरान आजा माता के मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खोल दिए गए और सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली और पूजा अर्चना करके घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.
मेले के दौरान 350 जवान तैनात: मेला पुलिस अधिकारी विक्रांत ने बताया कि नवरात्रि मेले के दौरान श्री नैना देवी मंदिर परिसर में करीब 350 पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात किए गए हैं, ताकि मेले के दौरान यहां पर कानून व्यवस्था बनी रहे. इसके अलावा नवरात्रि मेले के दौरान ट्रक, टेपों और टैक्ट्ररों को पंजाब सीमा से आगे हिमाचल सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं है. यात्रियों को छोटी गाड़ियों या बसों के जरिए से हिमाचल प्रदेश की सीमा कोला बाला टोबा से मंदिर तक जाना पड़ेगा. डीएसपी विक्रांत ने कहा कि पुलिस और प्रशासन श्री नैना देवी में मेले के दौरान सुव्यवस्था कायम करने के लिए कृतसंकल्प है, ताकि श्रद्धालुओं को बिना किसी अड़चन के माता के दर्शन हो सके.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023 : नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा में जरूर करें ये काम, मन्नतें होंगी पूरी