बिलासपुरः जिला के शाहतलाई क्षेत्र की एक बेटी ने हिमाचल का भी नाम रोशन किया है. शाहतलाई क्षेत्र की रहने वाली बेटी तमन्ना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. किसान परिवार की बेटी तमन्ना शर्मा अब भारतीय सेना में देश की सेवा करेंगी. लेफ्टिनेंट रैंक से नवाजी गई तमन्ना को दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल में नियुक्ति मिली है.
ड्यूटी ज्वाइन करके तमन्ना ने बालिका दिवस पर अपने परिजनों को एक बेमिसाल तोहफा दिया है. शाहतलाई निवासी देशराज शर्मा की बेटी तमन्ना शर्मा ने जमा 2 की परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाई से उत्तीर्ण की है. उसके बाद उसने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दीं. हालांकि तमन्ना का चयन एमबीबीएस के लिए भी हो गया था, लेकिन भारतीय सेना में जाने के सपने को पूरा करने के लिए बीएससी नर्सिंग को तरजीह दी.
दिल्ली स्थित सेना अस्पताल में हुई ट्रेनिंग
उसके परिवार का कोई भी सदस्य सेना में नहीं है. इसके बावजूद वह बचपन से ही सैनिक बनने के सपने देखती थीं. साक्षात्कार समेत अन्य कसौटियों पर खरा उतरने के बाद उसे ट्रेनिंग के लिए चयनित कर लिया गया. सेना के दिल्ली स्थित अस्पताल में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें लेफ्टिनेंट रैंक के साथ दिल्ली में आर्मी बेस हॉस्पिटल में ज्वाइनिंग भी मिल गई है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने किया सिविल कोर्ट थुनाग का उद्घाटन, बार एसोसिएशन के लिए की 5 लाख की घोषणा