बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अलग से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने जा रहा है. इस कार्ययोजना को लेकर अस्पताल प्रशासन ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. साथ ही अस्पताल परिसर में लाखों रुपये की लागत से लगने वाले इस प्लांट के लिए मशीन भी पहुंच गई है, ताकि यहां पर गंदे पानी को ट्रीट किया जा सके. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निजी कंपनी को इसका जिम्मा सौंपा जाएगा.
गंदे पानी के निस्तारण के लिए लगाया ट्रीटमेंट प्लांट
बिलासपुर एमएस डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में शौचालयों के अलावा ऑपरेशन थियेटर व अन्य स्थानों से आने वाले गंदे पानी के निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं होने से संक्रमण का खतरा रहता है.
इस गंदे पानी के निस्तारण के लिए अस्पताल परिसर में ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए स्थान का चयन भी किया जा रहा है. इस प्लांट की सहायता से साॅलिड वेस्ट का जलाया जाएगा, लेकिन ट्रीटमेंट प्लांट के लगने के बाद भी अस्पताल के बायोमेडिकल बेस्ट का निस्तारण यहां पर नहीं होगा. बायोमेडिकल बेस्ट का निस्तारण निजी कंपनी के लिए अनुबंध के जरिए होगा.
ये भी पढ़ेंः- पंचायत चुनाव में हुई एकतरफा जीत, अब चारों MC में भी लहराएगा भगवा: सुरेश कश्यप
ये भी पढ़ेंः- आईआईटी मंडी में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहे मुख्य अतिथि