बिलासपुर: श्री नैना देवी उपमंडल के तहत लगाए गए इंटर स्टेट बैरियरों का मंगलवार को एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम और डीएसपी नैना देवी अभिमन्यू वर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया. जिसमें नाकों की व्यवस्था सहित प्रशासनिक अमले द्वारा पुलिस जवानों से नए नियमों के बारे में भी चर्चा की गई.
इस निरीक्षण के तहत एसडीएम व डीएसपी द्वारा गरामौडा, बैहल, टोबा, शैलाघोड़ा, इत्यादि इंटरस्टेट बैरियरों पर व्यवस्थाएं जांची गई. एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि सभी इंटरस्टेट बैरियरों पर विभिन्न जगहों पर नाके लगाए गए हैं. जिनका मंगलवार को डीएसपी के साथ निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें-सावधान! हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत