ETV Bharat / state

बिलासपुर: इंटर स्टेट बैरियरों का SDM और डीएसपी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:47 PM IST

श्री नैना देवी उपमंडल के तहत लगाए गए इंटर स्टेट बैरियरों का मंगलवार को एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम और डीएसपी नैना देवी अभिमन्यू वर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के तहत एसडीएम व डीएसपी द्वारा गरामौडा, बैहल, टोबा, शैलाघोड़ा, इत्यादि इंटरस्टेट बैरियरों पर व्यवस्थाएं जांची गई.

Bilaspur latest news, बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

बिलासपुर: श्री नैना देवी उपमंडल के तहत लगाए गए इंटर स्टेट बैरियरों का मंगलवार को एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम और डीएसपी नैना देवी अभिमन्यू वर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया. जिसमें नाकों की व्यवस्था सहित प्रशासनिक अमले द्वारा पुलिस जवानों से नए नियमों के बारे में भी चर्चा की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

इस निरीक्षण के तहत एसडीएम व डीएसपी द्वारा गरामौडा, बैहल, टोबा, शैलाघोड़ा, इत्यादि इंटरस्टेट बैरियरों पर व्यवस्थाएं जांची गई. एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि सभी इंटरस्टेट बैरियरों पर विभिन्न जगहों पर नाके लगाए गए हैं. जिनका मंगलवार को डीएसपी के साथ निरीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ें-सावधान! हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत

बिलासपुर: श्री नैना देवी उपमंडल के तहत लगाए गए इंटर स्टेट बैरियरों का मंगलवार को एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम और डीएसपी नैना देवी अभिमन्यू वर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया. जिसमें नाकों की व्यवस्था सहित प्रशासनिक अमले द्वारा पुलिस जवानों से नए नियमों के बारे में भी चर्चा की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

इस निरीक्षण के तहत एसडीएम व डीएसपी द्वारा गरामौडा, बैहल, टोबा, शैलाघोड़ा, इत्यादि इंटरस्टेट बैरियरों पर व्यवस्थाएं जांची गई. एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि सभी इंटरस्टेट बैरियरों पर विभिन्न जगहों पर नाके लगाए गए हैं. जिनका मंगलवार को डीएसपी के साथ निरीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ें-सावधान! हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.