ETV Bharat / state

महादेवा तेरो डमरू डम-डम बजे रे पर झूमे लोग, सोनम चौधरी के नाम रही सायर मेले की सांस्कृतिक संध्या

हिमाचल की मशहूर गायिका सोनम चौधरी ने जुखाला में आयोजित जिला स्तरीय सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिंदी-पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. पिंक प्लाजो फेम किशन वर्मा ने भी पहाड़ी नाटियां गाकर दर्शकों को बांधे रखा .

sayar fair in bilaspur
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:24 PM IST

बिलासपुरः जुखाला में आयोजित जिला स्तरीय सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में समाजसेवी सीता राम ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक बॉलीवुड सिंगर सोनम चौधरी के नाम रही. स्थानीय लोगों ने भी इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों के तौर पर खूब भागीदारी दिखाई.

sayar fair in bilaspur
जुखाला में आयोजित सायर मेले की सांस्कृतिक संध्या

मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. इसके बाद हिमाचल की मशहूर गायिका सोनम चौधरी ने हिंदी-पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. सोनम चौधरी ने इस गरांए देया लम्बरा इन्हा छोरुआ जो लेया समझाई बाटा जांदे सिटी मारदे , लच्छी-लच्छी लोक ग्लांदे , रोहडू जाना मेरी आमिए , महादेवा तेरा डमरू डम-डम बजे और चंबा आर नदिया पार जैसे प्रसिद्ध गानों के साथ लोगों का मनोरंजन किया. साथ ही पिंक प्लाजो फेम किशन वर्मा ने भी पहाड़ी नाटियां गाकर दर्शकों को बांधे रखा .

बिलासपुरः जुखाला में आयोजित जिला स्तरीय सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में समाजसेवी सीता राम ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक बॉलीवुड सिंगर सोनम चौधरी के नाम रही. स्थानीय लोगों ने भी इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों के तौर पर खूब भागीदारी दिखाई.

sayar fair in bilaspur
जुखाला में आयोजित सायर मेले की सांस्कृतिक संध्या

मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. इसके बाद हिमाचल की मशहूर गायिका सोनम चौधरी ने हिंदी-पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. सोनम चौधरी ने इस गरांए देया लम्बरा इन्हा छोरुआ जो लेया समझाई बाटा जांदे सिटी मारदे , लच्छी-लच्छी लोक ग्लांदे , रोहडू जाना मेरी आमिए , महादेवा तेरा डमरू डम-डम बजे और चंबा आर नदिया पार जैसे प्रसिद्ध गानों के साथ लोगों का मनोरंजन किया. साथ ही पिंक प्लाजो फेम किशन वर्मा ने भी पहाड़ी नाटियां गाकर दर्शकों को बांधे रखा .

Intro:जुखाला में महादेवा तेरा डमरू डम डम बजादा
- सोनम चौधरी के नाम रही सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या
Body:EmgConclusion:- जुखाला में महादेवा तेरा डमरू डम डम बजादा
- सोनम चौधरी के नाम रही सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या

जुखाला में चल रहे जिला स्तरीय सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या बोलीवूड सिंगर सोनम चौधरी के नाम रही ! मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में समाजसेवी          सीता राम ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ! मुख्यतिथि के हाथो दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या का आगाज हुआ ! मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत में स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुती दी गई जिसके बाद हिमाचल की मशहूर गायिका सोनम चौधरी ने मंच को संभाला और हिंदी पहाड़ी गीत गाकर दर्शको का मनोरंजन किया ! सोनम चौधरी ने ईसा गराई देया लम्बरा इन्हा छोरुआ जो लेया समझाई बाटा जांदे सिटी मारदे , लच्छी लच्छी लोक ग्लांदे , रोहडू जाना मेरी आमिए , चंबा वार नदिया पार , बोतल रह गई ठेके , इन्हा बढिया जो तुड़का , औ महादेवा तेरा डमरू डम डम बजदा , पूरा लन्दन ठुमकदा , ओ जाने जाना, ऐसे लहरा के वो इत्यादि एक से बढ़ कर एक हिंदी पहाड़ी गीत गाकर दर्शको का मनोरंजन किया ! इसके बाद पिंक प्लाजो फेम किशन वर्मा ने मंच को संभाला और पहाड़ी नाटिया गाकर दर्शको को खूब झुमाया ! कृष्ण वर्मा ने गणेश वंदना के साथ शुरुआत की जिसके बाद तेरा मेरा प्यार बच्पनो रा , रंग डालना चुने ओ साहिबा रिए बीबीए , कुल्लू मनाली लगया मेला , मेरी प्रीति जिंटा किती चली तू , मेरी जोहर जफी तू है हसीं और मैं जवान , बम्बई से आया मेरा दोस्त , ओ सुमित्रा , प्यारी इंदिरा , लगी रोनका राती जो शालुआ रे क्वाटरे , बिंदु तेरे नखरे , नीरू चली घुम्दी , पिंक प्लाजो , झुमके झुमके तेरे कानो रे झुमके , दिल है तेरा दीवाना , पता पानो रा इत्यादि पहाड़ी गीत गाकर दर्शको का मनोरंजन किया ! मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में रूपेश भट्टी ने जबरदस्त एंकरिंग की तो वहीँ शर्मा बैंड मैहरे ने भी सांस्कृतिक संध्या में कोई कसर नहीं छोड़ी !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.