बिलासपुर: भारत सरकार के खेलो इंडिया अभियान के तहत अब साईं हॉस्टल बिलासपुर को सुंदरनगर, सिहड़ा और हमीरपुर का मुख्यालय बना दिया गया है. साईं हॉस्टल बिलासपुर में खेलो इंडिया का केंद्र स्थापित होने से सूबे के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
यह कबड्डी, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. अब साईं हॉस्टल में खेलो इंडिया के खिलाड़ी को तैयार किया जाएगा. जल्दी ही यहां केंद्र सरकार अलग-अलग खेलों के कोच को बिलासपुर भेजेगी. बता दें कि, सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में बॉक्सिंग, सिरड़ा कॉलेज में कबड्डी और हमीरपुर में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को साईं हॉस्टल बिलासपुर से जोड़ा गया है.
इन सभी सेंटरों की जिम्मेदारी साईं हॉस्टल बिलासपुर की होगी. खेलो इंडिया के तहत साई हॉस्टल को अलग से ग्रांट भी जारी होना शुरू हो जाएगी. खिलाड़ियों को खेलो इंडिया के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं दी जाएगी. हिमाचल में इससे पहले खेलो इंडिया के तहत सिर्फ खेल छात्रावास धर्मशाला को लिया गया था. इसके अलावा पूरे प्रदेश में खेलो इंडिया का कोई भी केंद्र नहीं था, लेकिन अब साईं हॉस्टल बिलासपुर में भी खेलो इंडिया का केंद्र स्थापित होने से सूबे के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
साईं हॉस्टल बिलासपुर के प्रभारी जयपाल चंदेल का कहना है कि साईं हॉस्टल को खेलो इंडिया का केंद्र बनाया गया है. इसमें सुंदरनगर, सिरड़ा सहित हमीरपुर के खिलाड़ियों को जोड़ा जाएगा.