बिलालपुरः आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक ईंट शहीद के नाम अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा को बिलासपुर में बन रहे शहीद स्मारक के नाम एक ईंट भेंट की और इस अभियान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़ा हर व्यक्ति देश और सैनिक के सम्मान में अपना अहम दायित्व निभा रहा है.
सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि सरहदों पर सैनिक हर विपरीत परिस्थिति को झेलते हुए देश की रक्षा करते हैं इसलिए आम लोग देश में चैन से सो पाते हैं. देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले सैनिक के लिए सरकार का ही दायित्व नहीं रह जाता बल्कि हर व्यक्ति को उसका सम्मान करना चाहिए. इस धारणा को एक ईंट शहीद के नाम अभियान की टीम जिस तरह से लोगों के भीतर डाल रही है वह बेहद पुनीत कार्य है.
अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा ने बताया कि इस अभियान के तहत बिलासपुर में शहीद स्मारक तैयार किया जा रहा है. इस अभियान में लाखों लोग जुड़े हैं और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिमला में कार्यक्रम के दौरान एक ईंट स्मारक के लिए सौंपी थी.