बिलासपुर: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेशाध्यक्ष दीपक राठौर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही प्रदेश की पंचायतों में एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. प्रदेश की 3226 पंचायतों में वह राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्याें को लेकर जनता से सीधा संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अभियान 20 अगस्त तक से प्रदेश भर में शरू होगा.
सत्ता का विकेंद्रीकरण टारगेट
राठौर ने कहा कि सत्ता का केंद्रीकरण कुछ हाथों में न रहकर जमीनी स्तर पर होना क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है. आज हमारे लोगों में अपने आप में शासन करने की क्षमता है, इसलिए पंचायती राज संगठन को मजबूती प्रदान कर सत्ता का विकेंद्रीकरण करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का मकसद पंचायतों को शक्तियां प्रदान की जाए, ताकि प्रत्येक क्षेत्र का समाज एवं आर्थिक विकास हो सके.
केरल में लागू
आज आवश्यकता पंचायती राज संगठन के 73 एवं 74वें संशोधन को लागू किए जाने की है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में केरल ही ऐसा राज्य है, जहां पंचायती राज संगठन के इस संशोधित एक्ट को लागू किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले पंचायती राज चुनाव में ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया जाएगा, जो संविधान के 73 एवं 74वें संशोधन का ज्ञान हो, वह उसे जमीनी स्तर पर लागू कराने की क्षमता रखता हो.
संगठन लोगों को पंचायतीराज राज संगठन के 73 एवं 74वें संशोधन के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगा. इस मौके पर कांग्रेस नेता विवेक कुमार, पंचायती राज संगठन जिला अध्यक्षा कांता देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर होगें मुख्यातिथि- DC