बिलासपुर: कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा रिवाज बदलने की बात कह रही है, लेकिन भाजपा को यह नहीं पता है कि रिवाज अब भाजपा का जनता बदलेगी. भाजपा कौन होती है रिवाज बदलने वाली, जनता बदलती है रिवाज. (Rajinder Rana on bjp)
बिलासपुर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि पूरे हिमाचल का लगातार दौरा किया जा रहा है. जनता के बीच में पहुंच रहे हैं. जनता भाजपा को जड़ से निपटा कर बाहर फेंकेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी का प्रदेश में पूरी तरह से आलम खड़ा करके रख दिया है. जिसका जवाब इस बार चुनावों में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर पूरी तरह से है. भाजपा से लोग परेशान हो गए हैं. हिमाचल के कर्मचारियों के साथ भाजपा ने बहुत मजाक बनाया है. ऐसे में अब कर्मचारी भी भाजपा को जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे. (Rajinder Rana in Bilaspur)
राजेंद्र राणा ने कहा कि बेशक इस बार चुनावों में स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस एकमत होकर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. पूरे प्रदेश का दौरा भी कर लिया गया है. कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए कर्मचारी व स्थानीय जनता पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढे़ं- धर्मशाला में कांग्रेस पर गरजे अमित शाह, बोले- वोट बैंक के लालच में आस्था केंद्रों के महिमामंडन से डरती थी कांग्रेस