बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शुक्रवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के राज्यपाल के घेराव पर तल्ख टिप्पणी की है. राजेंद्र गर्ग ने इसे अलोकतांत्रिक करार देते हुए इस घटना को इतिहास में काला दिवस बताया है. राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस की राज्यपाल के साथ की गई बदसलूकी से तय हो गया है कि कांग्रेस तानाशाही में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देवभूमि हिमाचल को शर्मसार किया है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार
कांग्रेस का व्यवहार निंदनीय
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक होना स्वाभाविक है. मुद्दों पर वैचारिक टकराव होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन राज्यपाल संवैधानिक व्यवस्था के तहत विधानसभा में आते हैं. ऐसे में उनके साथ ऐसा सलूक करना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ राज्यपाल के साथ बल्कि संविधान को भी ठेस पहुंचाई है. राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के निलंबन का वे स्वागत करते हैं.
हिमाचल में खिसक गई है कांग्रेस की सियासी जमीन
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस की हिमाचल में सियासी जमीन खिसक गई है, इस कारण कुंठा में आकर पार्टी के नेता सदन, विधानसभा की स्थापित परंपराओं, मर्यादाओं, नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. आम चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और आगे इससे भी बुरा हाल होगा.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस पर भड़के सीएम जयराम