धर्मशाला: जिला कांगड़ा के निजी स्कूल संचालकों ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के उप निदेशक के साथ बैठक की. इसी बीच निजी स्कूल संचालकों ने ट्यूशन में वार्षिक फीस सहित परिवहन सेवा का किराया निर्धारित करने की मांग की.
बता दें कि स्कूल संचालकों का आरोप है कि अधिकारियों के बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं उन स्कूलों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जबकि नियम अनुसार कार्य करने वाले छोटे निजी स्कूलों को हमेशा ही निशाना बनाया जाता है और अगर ऐसा ही रहा, तो जल्द निजी स्कूल बंद हो जाएंगे.
शिक्षा विभाग उप निदेशक गुरदेव सिंह ने बताया कि निजी स्कूल संचालकों की जो भी मांगें हैं वो सुनी गई हैं और जो भी सुझाव हैं वो लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशक को ये मांग और सुझाव भेज दिए जाएंगे और उनके द्वारा इन सुझावों और मांगों पर कार्रवाई की जाएगी.