बिलासपुर: जिला बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा अपने बेहतरीन कार्यों को लेकर पुलिस मुख्यालय से सम्मानित हो सकते हैं. बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने इनके बेहतरीन कार्यों को लेकर पुलिस मुख्यालय में इनका नाम भेजा है.
वीरवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि एएसपी अमित शर्मा ने बिलासपुर कार्यकाल में बेहतर कार्य किए हैं और करते आ रहे है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर में शिमला के टैक्सी ड्राइवर की हुई हत्या मामले में इनकी अहम भूमिका रही है, क्योंकि बहुत कम समय में एएसपी ने उक्त आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया था.
अगर उक्त आरोपी दिल्ली पहुंच जाते तो उनको पकड़ पाना मुश्किल हो जाता. गौरतलब है कि बिलासपुर में टैक्सी ड्राइवर की हुई हत्या का मामला पूरे प्रदेश में चर्चाओं का माहौल था. ऐसे में देर रात ही एएसपी ने अपनी टीम के साथ मौके स्थल का जायजा लिया और वहां से कई साक्ष्य भी जुटाए.
एएसपी सुबह तड़के ही हरियाणा के लिए रवाना हो गए थे
ऐसे में मोबाइल फोन वहां से बरामद होने पर मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए एएसपी सुबह तड़के ही हरियाणा के लिए रवाना हो गए थे. वहीं, एसपी ने बताया कि इस साल का यह ऐसा पहला मर्डर केस है, जिसमें अगले दिन ही आरोपियों को ही पुलिस ने पकड़ लिया था.
वहीं, उन्होंने बताया कि इस मामले पर हिमाचल पुलिस डीजीपी ने हरियाणा पुलिस के साथ संपर्क करते हुए बिलासपुर पुलिस की मदद की है. ऐसे में बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने एएसपी अमित शर्मा का नाम पुलिस विभाग में बेहतरीन सेवाएं देने में सम्मानित को लेकर नाम भेजा है.
इस अवसर पर बिलासपुर एसपी ने पुलिस प्रशासन की सालाना गतिविधियों के बारे भी बताया. साथ ही बताया कि बिलासपुर में सभी थानों व चैकियों में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी बेहतर कार्य कर रहे हैं. जिनके लिए वह सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते है.
थाना कोट में रही है बिलासपुर एसपी की पैनी नजर
एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि हिमाचल और पंजाब बॉर्डर पर स्थित बिलासपुर जिला का थाना कोट पर उनकी काफी समय से पैनी नजर रही है. क्योंकि थाना कोट के साथ लगते एरिया नशा व अवैध शराब को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं. जिसके चलते उन्होंने यहां तैनात पूर्व के एसएचओ को भी सस्पेंड किया था. ऐसे में एसपी दिवाकर शर्मा की उक्त थाना की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रहती है.