बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर हिमाचल पंजाब की सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. बॉर्डर पर सभी गाड़ियों की चेकिंग और एंट्री की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे को लेकर हिमाचल-पंजाब सीमा पर पुलिस का पहरा इतना कड़ा है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता.
चंडीगढ़-बिलासपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमाचल के प्रवेश द्वार स्वारघाट में गरामोड़ा बैरियर पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली का दौरा कर जहां सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे तो वहीं, उनके दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल से लेकर पंजाब-हिमाचल की सीमाओं तक पुलिस की चौकसी कड़ी हो गई.
इसी के मद्देनजर पंजाब-हिमाचल पर बिलासपुर के गरामोड़ा से लेकर स्वारघाट तक अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर उनकी पूरी डिटेल नोट कर रिकॉर्ड में रखी जा रही है. गौरतलब है कि पंजाब-हरियाणा दिल्ली सहित देशभर से पर्यटक मनाली जाने के लिए किरतपुर से गरामोड़ा और बद्दी-नालागढ़ से बिलासपुर के स्वारघाट में प्रवेश करते है. वहीं, दोनों मुख्य सीमाओं पर पुलिसबलों की तैनात की गई है.
बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी रोहतांग में बनी अटल टनल का उद्घाटन करेंगे. रोहतांग में बनाई गई अटल टनल ने सामरिक सुरक्षा के मामले में हर खेल को बदल दिया है. अब सैन्य सामान और सैनिकों को जल्द से जल्द दुर्गम सीमाई इलाकों (पाक-चीन) में भी पहुंचाना आसान हो गया है. ये टनल पूरी तरह से गेमचेंजर साबित होगी. इसके साथ ही लाहौल-स्पीति भी पूरा साल भर दुनिया से जुड़ा रहेगा.
ये भी पढ़ें: हाथरस मामले को लेकर सड़कों पर उतरी NSUI, करसोग में निकाला कैंडल मार्च