ETV Bharat / state

बिलासपुरः कोरोना कर्फ्यू की अवेहलना करने पर पुलिस ने दुकानदारों के काटे चालान, लोगों को किया जागरूक - Bilaspur latest news

कोरोना कर्फ्यू के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ बिलासपुर शहर में कुछ दुकानें खुली होने की वजह से मौके पर पुलिस पहुंचकर चालान काटना शुरू कर दिए हैं. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसमें मुख्यमंत्री ने कोरोना कर्फ्यू के लिए जरूरी आदेश दिए हैं. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी को नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं.

blp
फोटो
author img

By

Published : May 7, 2021, 9:54 PM IST

बिलासपुरः कोरोना कर्फ्यू के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बिलासपुर शहर में कुछ दुकानें खुली होने की वजह से मौके पर पुलिस पहुंचकर चालान काटना शुरू कर दिए हैं. जारी एसओपी के तहत जरूरतमंद सामान के लिए दुकानें खुली रखने के आदेश जारी हुए हैं, लेकिन कुछ दुकानदार अपनी मनमर्जी से ही दुकानें खोलकर बैठ गए थे. इसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के चालान भी काटे हैं.

बता दें कि सुबह से ही बिलासपुर जिला में जारी एसओपी के तहत दुकानें खुलना शुरू हो गई थी. ऐसे में पुलिस ने भी जिलाभर की दुकानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया था. वहीं, बिलासपुर पुलिस ने सरकारी बसों का भी निरीक्षण किया है. जहां पर भी नियमों की अवहेलना करता कोई पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

गौर रहे कि कोविड के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के कुछ स्थानों पर मिठाई की दुकानें भी खुल गई थी, लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुछ दुकानों को बंद भी करवाया है.

ये दुकानें रहेंगी खुली

इसके साथ ही हैल्थ सर्विसेज, बैंक, एटीएम और लोन क्रेडिट एजेंसी खुली रहेंगी. पेट्रोल पंप, बिजली, पानी, डीटीएच सहित अन्य जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी. वहीं, डेली नीड्स दूध, दहीं, ब्रेड, सब्जियां और ग्रॉसरी शॉप्स के अलावा, होटल, रेस्तरां व ढाबा इत्यादि सरकार की एसओपी के तहत खुले रहेंगे. इस बीच यदि कोई दुकानदार लोगों को जरूरी सेवाओं की आपूर्ति घर-घर या होम डिलीवरी करना चाहते हैं तो वह भी कर सकेंगे.

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसमें मुख्यमंत्री ने कोरोना कर्फ्यू के लिए जरूरी आदेश दिए हैं. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी को नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं. प्रत्येक स्थिति पर पुलिस का प्रॉपर चेक रहेगा और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसलिए सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- 18 बीघा भूमि पर डेढ़ लाख अफीम के पौधे बरामद, कुल्लू पुलिस ने दर्ज किए 5 मामले

बिलासपुरः कोरोना कर्फ्यू के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बिलासपुर शहर में कुछ दुकानें खुली होने की वजह से मौके पर पुलिस पहुंचकर चालान काटना शुरू कर दिए हैं. जारी एसओपी के तहत जरूरतमंद सामान के लिए दुकानें खुली रखने के आदेश जारी हुए हैं, लेकिन कुछ दुकानदार अपनी मनमर्जी से ही दुकानें खोलकर बैठ गए थे. इसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के चालान भी काटे हैं.

बता दें कि सुबह से ही बिलासपुर जिला में जारी एसओपी के तहत दुकानें खुलना शुरू हो गई थी. ऐसे में पुलिस ने भी जिलाभर की दुकानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया था. वहीं, बिलासपुर पुलिस ने सरकारी बसों का भी निरीक्षण किया है. जहां पर भी नियमों की अवहेलना करता कोई पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

गौर रहे कि कोविड के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के कुछ स्थानों पर मिठाई की दुकानें भी खुल गई थी, लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुछ दुकानों को बंद भी करवाया है.

ये दुकानें रहेंगी खुली

इसके साथ ही हैल्थ सर्विसेज, बैंक, एटीएम और लोन क्रेडिट एजेंसी खुली रहेंगी. पेट्रोल पंप, बिजली, पानी, डीटीएच सहित अन्य जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी. वहीं, डेली नीड्स दूध, दहीं, ब्रेड, सब्जियां और ग्रॉसरी शॉप्स के अलावा, होटल, रेस्तरां व ढाबा इत्यादि सरकार की एसओपी के तहत खुले रहेंगे. इस बीच यदि कोई दुकानदार लोगों को जरूरी सेवाओं की आपूर्ति घर-घर या होम डिलीवरी करना चाहते हैं तो वह भी कर सकेंगे.

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसमें मुख्यमंत्री ने कोरोना कर्फ्यू के लिए जरूरी आदेश दिए हैं. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी को नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं. प्रत्येक स्थिति पर पुलिस का प्रॉपर चेक रहेगा और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसलिए सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- 18 बीघा भूमि पर डेढ़ लाख अफीम के पौधे बरामद, कुल्लू पुलिस ने दर्ज किए 5 मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.