बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान जिला बिलासपुर में पर कॉन्स्टेबल पर खारसी क्षेत्र में रह रही एक महिला मजदूर को राशन दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में कॉन्स्टेबल के खिलाफ बरमाणा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है.
जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल ने महिला मजदूर को राशन देने का झांसा दिया और गाड़ी में बिठाकर घुमारवीं ले गया. यहां दुष्कर्म करने के बाद आरोपित कॉन्स्टेबल महिला को घुमारवीं में ही छोड़कर चला गया. महिला वारदात की शिकायत लेकर बंगाणा थाना पहुंची.
पुलिस ने इस मामले की जांच करवाने के बाद मिले तथ्यों के आधार पर तुरंत आरोपित कॉन्स्टेबल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गैर जमानती मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इसके आधार पर कॉन्स्टेबल के खिलाफ बरमाणा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर देवराज को इस मामले की जांच सौंपी गई है और आरोपित कॉन्स्टेबल पुलिस ने शाम को हिरासत में ले लिया है.
एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कॉन्स्टेबल अजय कुमार को करीब एक महीने पहले खारसी चौकी में ही तैनात एक एएसआई के पीछे शराब के नशे में धुत होकर जूता लेकर दौड़ने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया था. इन दिनों कोरोना महामारी के संक्रमण के दौरान की गई नाकाबंदी में कॉन्स्टेबल अजय कुमार की ड्यूटी खारसी क्षेत्र में ही नाके पर लगाई गई थी. इसी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला मजदूर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि कॉन्स्टेबल अजय कुमार पहले उससे जान पहचान रखता था. वह उसके कमरे में आया और कहने लगा कि वह उसे राशन दिला देगा.
राशन दिलाने के बहाने कॉन्स्टेबल अजय कुमार इस महिला को सड़क में खड़ी एक गाड़ी तक ले गया. कॉन्स्टेबल अजय कुमार ने महिला को जबरदस्ती गाड़ी में धकेल कर डाला और उसे घुमारवीं अपने क्वार्टर में ले गया, जहां पर कॉन्स्टेबल ने दुष्कर्म को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: रेड जोन से आने वाले लोगों के लिए स्वारघाट की 24 पंचायतों में बनाए गए 23 क्वारंटाइन सेंटर