बिलासपुर/स्वारघाट: बिलासपुर जिला की एसआईयू टीम ने एक किलो 24 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हरियाणा नंबर की गाड़ी भी जब्त की है.
गाड़ी से चरस बरामद
दरअसल स्वारघाट के पास सुरक्षा शाखा की टीम आरटीओ बैरियर के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान एक हरियाणा नंबर इनोवा गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका. इसमें तीन लोग सवार थे. पुलिस ने जांच के दौरान गाड़ी से एक किलो 24 ग्राम चरस बरामद की.
हरियाणा के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान सचिन कुमार(23 वर्ष) गांव मलिकपुर, डाकघर महमूदपुर तहसील साहा, जिला अंबाला हरियाणा, मनोज कुमार(25 वर्ष) गांव व डाकघर व तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा, सौरभ कुमार(19 वर्ष) गांव व डाकघर व तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा उम्र के रूप में हुई है.
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट की धारा-20, 25, 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. मामले की पुष्टी डीएसपी स्वारघाट अभिमन्यु ने की है.
पढ़ें: नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें