बिलासपुर: कोरोना वायरस पर जागरूकता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कबड्डी खिलाड़ी और डीएसपी व बिलासपुर सदर एसएचओ अजय ठाकुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. अजय ठाकुर ने इस दौरान बताया कि हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में अभी भी जागरूकता का अभाव है.
अजय ठाकुर ने पीएम मोदी को बताया कि पुलिस अपना काम गंभीरता से कर रही है. लोग भी इस महामारी के खतरे को समझें. प्रवासी लोगों में किसी ने यह अफवाह उड़ा रखी है कि अगर उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया तो छह माह के लिए जेल में रख देंगे. इससे इन लोगों में खौफ बना हुआ है.
अजय ठाकुर ने एक वाक्य का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले बिलासपुर में बिहार के दो मजदूर पुलिस को देखकर भागने लगे, जब उन्हें पकड़ा गया तो दोनों ने बताया कि यहां यह कहा जा रहा है कि पुलिस छह माह के लिए अंदर कर देगी. अजय ने कहा कि हिमाचल में अभी भी कई स्थानों पर इंटरनेट जैसी सुविधा की कमी है.
इससे लोग सोशल मीडिया से नहीं जुड़ पा रहे हैं. यही कारण है कि लोगों में जागरूकता की कमी है. वहीं, अजय ने लोगों को संदेश दिया कि सरकार के आदेशों का पालन करें और सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखें, ऐसा करने से आप खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में 17 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, अबतक 4020 लोगों की हो चुकी है जांच