ETV Bharat / state

हिमाचल में आफत बनकर बरसी बारिश, बीमार शख्स को खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. बिलासपुर के साथ लहते पंजपिरी के गांव मझेड़ में हालत इतने खराब हैं कि बीमार शख्स को खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचना पड़ा.

आफत की बारिश
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:15 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश-बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. कई सड़कों पर आवाजाही बंद है. वहीं कई गांवों का संपर्क शहर से कट गया है. जिला बिलासपुर में हालत इतने खराब है कि बीमार व्यक्ति को संसाधनों के अभाव में चारपाई पर अस्पताल ले जाना पड़ा.

जिला बिलासपुर के साथ लगते पंजपिरी के गांव मझेड़ का यह मामला है. पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि सड़कें बंद होने की वजह से बीमार शख्स को चारपाई पर अस्पताल तक ले जाना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रहा है.

आफत की बारिश

भूस्खलन की वजह से जिला बिलासपुर के कई हिस्सों में सड़कों पर आवाजाही बंद है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश-बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. कई सड़कों पर आवाजाही बंद है. वहीं कई गांवों का संपर्क शहर से कट गया है. जिला बिलासपुर में हालत इतने खराब है कि बीमार व्यक्ति को संसाधनों के अभाव में चारपाई पर अस्पताल ले जाना पड़ा.

जिला बिलासपुर के साथ लगते पंजपिरी के गांव मझेड़ का यह मामला है. पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि सड़कें बंद होने की वजह से बीमार शख्स को चारपाई पर अस्पताल तक ले जाना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रहा है.

आफत की बारिश

भूस्खलन की वजह से जिला बिलासपुर के कई हिस्सों में सड़कों पर आवाजाही बंद है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:स्लग। बिलासपुर के साथ लगते पंजपिरी के पास बारिश से बन्द पड़े रोड की बजह से गावँ में बीमार पड़े व्यक्ति को चारपाई पर लेजाना पड़ा और प्रशासन की ओर रोड़ खोंलने मैं कोई भी कोशिस नही की गई जिसकी बजह से लोगों को चारपाई पर लेजाना पड़ा ऐसा मामला गांव मझेड में आया है पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि सड़क बन्द होनी की बजह से कोई भी साधन नही रहता है प्रशासन को छोटी गाड़ी ले जाने लाइक रास्ता खोंलना चाहिए ताकि मरीजों को ले जाने के लिए समस्या न आये उन्हों के बताया कि सड़कों की खस्ता हालत होने के कारण मरीजों को चारपाई पर ले जाया जा रहा है गांव में किसी का तरह का साधन नहीं है ना ही गाड़ी जा सकती है सड़कों पर लैंडस्लाइडिंग हुआ है जिस कारण अस्पताल ले जाने के लिए काफी समस्या हो रही है प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द रोड खोला जाए ताकि मरीजों को असपताल ले जाने के लिए समस्या न उठाने पड़ेBody:Byte vishulConclusion:स्लग। बिलासपुर के साथ लगते पंजपिरी के पास बारिश से बन्द पड़े रोड की बजह से गावँ में बीमार पड़े व्यक्ति को चारपाई पर लेजाना पड़ा और प्रशासन की ओर रोड़ खोंलने मैं कोई भी कोशिस नही की गई सड़क मार्ग चारों तरफ से बन्द पड़ा हुया है ओर आनेजाने के लिए जीवनअस्तव्यस्त पडा हुया है कोई भी चारों तरफ से बन्द पड़ी सड़क को खुलवाने मैं सौच रहा है जिसकी बजह से लोगों को चारपाई पर लेजाना पड़ा ऐसा मामला गांव मझेड में आया है पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि सड़क बन्द होनी की बजह से कोई भी साधन नही रहता है प्रशासन को छोटी गाड़ी ले जाने लाइक रास्ता खोंलना चाहिए ताकि मरीजों को ले जाने के लिए समस्या न आये उन्हों के बताया कि सड़कों की खस्ता हालत होने के कारण मरीजों को चारपाई पर ले जाया जा रहा है गांव में किसी का तरह का साधन नहीं है ना ही गाड़ी जा सकती है सड़कों पर लैंडस्लाइडिंग हुआ है जिस कारण अस्पताल ले जाने के लिए काफी समस्या हो रही है प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द रोड खोला जाए ताकि मरीजों को असपताल ले जाने के लिए समस्या न उठाने पड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.