बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के नेतृत्व में कंदरौर की कटवाल बस्ती के लोगों ने थाने पर जाकर धरना दिया. लोगों का आरोप है कि गांव के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने कई सालों पुराने रास्ते को उखाड़ कर बंद दिया. इससे आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.
सदर थाना परिसर में लोगों ने नारेबाजी के बाद सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया. पुलिस अधिकारियों से रास्ता उखाड़ने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने और बंद किए गए रास्ते को जल्द खोलने की मांग की है, ताकि आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पहले भी शिकायत थाना प्रभारी से लेकर प्रधान को कर चुके है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता होने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया. परेशान होकर आज न्याय के लिए सदर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ा.
पूर्व विधायक का समर्थन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी यदि एफआईआर दर्ज करके दोषियों को दंडित कर रास्ता बहाल नहीं किया जाता है , तो मंगलवार को इस रास्ते के उखाड़े जाने से परेशान 32 परिवारों के 250 से अधिक लोग अनिश्चितकाल के लिए जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.
पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि यदि ग्रामीणों को न्याय नहीं दिया गया तो वह मंगलवार को उनके साथ तब तक धरने पर बैठेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता. बाद में एसएचओ सदर यशवंत सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह मौके पर जाकर पूरा मामला विस्तार से समझकर समस्या का समाधान निकालेंगे. आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने धरना खत्म किया.
ये भी पढ़ें : डेंगू मामलों को लेकर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, DC ने दिए ये निर्देश