घुमारवीं/बिलासपुर: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खंड घुमारवीं के प्रधान सुरेश चंदेल के नेतृत्व में कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल उपमंडलधिकारी घुमारवीं शशी पाल शर्मा से मिला. उन्होंने सिविल अस्पताल घुमारवीं की रोगी कल्याण समिति के सचिव डॉ अनुपम की कार्यप्रणाली और तानाशाही रवैये का सेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
प्रधान सुरेश चंदेल ने कहा कि रोगी कल्याण समिति का सचिव डॉ अनुपम अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे है और कर्मचारियों को धमकते है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी महासंघ इसे सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में सचिव के बनाए एजेंडा बनाया से सचिव डॉ अनुपम ने रोगियों के लिए कम और अपने लिए ज्यादा लाभ उठाया.
चंदेल ने बताया कि वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक समिति ने 91 लाख 13 हजार 573 रुपये खर्च किए हैं. इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है कि यह पैसा कहांं लगाया गया और इसका उपयोग नियमानुसार हुआ कि नहीं इसकी जांच करवाने की मांग की गई है.
इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए डॉ अनुपम को तुरंत पद से हटाया जाए. नेताओं ने कहा कि अगर एक हफ्ते में डॉ अनुपम को सचिव के पद से नहीं हटाया गया तो आराजपत्रित कर्मचारी महासंघ घुमारवीं उपमंडलधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देने के लिए मजबूर हो जाएगी और स्थानीय प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा.
ये भी पढ़ें: अजय सोलंकी पर BJP का पलटवार, बोले: नाहन में विकास कार्यों को देख बौखलाहट में कांग्रेस
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले