बिलासपुर: जिला की रानिकोटला पंचायत के भोली स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. टीकाकरण केंद्र पर दोपहर 12 बजे तक स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. बच्चों का टीकाकरण करवाने पहुंची महिलाएं कई घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बैठी रहीं.
महिलाओं ने कहा कि वो बच्चों को टीका लगवाने के लिये सुबह 9 बजे से स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी थीं, लेकिन कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था. स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के साथ पहुंची महिलाओं को धूप में खड़ा होना पड़ा. साथ ही दूरदराज से आई महिलाओं को भी काफी परेशानी सहनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: कौन है धर्मशाला से सीएम का सच्चा-पक्का साथी! अभी भी पत्ते नहीं खोल रहे मुख्यमंत्री