ETV Bharat / state

मां नयना देवी के चरणों में चढ़ा करोड़ों का चढ़ावा, मंदिर न्यास ने जारी किया साल का अनपुमानित बजट - शक्ति पीठ श्री नैना देवी में मंदिर न्यास

वर्तमान में मंदिर न्यास के पास कुल 61 करोड़, 87 लाख,199 रूपए सुरक्षित है. बैठक में आयुक्त मंदिर न्यास जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि वर्तमान में न्यास के 2 करोड़ के कार्य चले है और नए कार्यों पर न्यास 2019 में 3 करोड़ 14 लाख खर्च करेगा.

Nayana Devi Temple Trust
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:36 PM IST

बिलसापुरः विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में मंदिर न्यास की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधीश बिलसापुर राजेश्वर गोयल ने की. बैठक में बताया गया कि मंदिर न्यास का कुल अनपुमानित बजट 86 करोड़, 60 लाख, 70 हजार, 199 रूपए है.

राजेश्वर गोयल ने बताया कि वर्तमान में मंदिर न्यास के पास कुल 61 करोड़, 87 लाख,199 रूपए सुरक्षित है. बैठक में आयुक्त मंदिर न्यास जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि वर्तमान में न्यास के 2 करोड़ के कार्य चले है और नए कार्यों पर न्यास 2019 में 3 करोड़ 14 लाख खर्च करेगा. वहीं, मुरम्मत कार्यों पर न्यास 63 लाख खर्च करेगा.

वीडियो

विकास कार्यो की चर्चा करते हुए न्यास आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2019 में न्यास मन्दिर के सौन्दर्यकरण और मास्टर प्लान बनाने पर ध्यान देगा. श्रद्धालुओं के सुविधा अनुसार हर कार्य को गति प्रदान की जाएगी. इस प्रकार न्यास ने नयना देवी में वर्ष 2019 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 86,60,70,199 रूपए सर्वसम्मति से पास कर दिया. सभी न्यासियों ने मन्दिर न्यास का अनुमानित बजट पास होने पर मेज थपथपाई. न्यास आयुक्त और न्यास अध्यक्ष ने सभी न्यासियों को बधाई दी. इस बैठक में न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम मन्दिर अधिकारी हुस्न चंद और न्यास के कई सदस्य उपस्थित थे.

बिलसापुरः विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में मंदिर न्यास की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधीश बिलसापुर राजेश्वर गोयल ने की. बैठक में बताया गया कि मंदिर न्यास का कुल अनपुमानित बजट 86 करोड़, 60 लाख, 70 हजार, 199 रूपए है.

राजेश्वर गोयल ने बताया कि वर्तमान में मंदिर न्यास के पास कुल 61 करोड़, 87 लाख,199 रूपए सुरक्षित है. बैठक में आयुक्त मंदिर न्यास जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि वर्तमान में न्यास के 2 करोड़ के कार्य चले है और नए कार्यों पर न्यास 2019 में 3 करोड़ 14 लाख खर्च करेगा. वहीं, मुरम्मत कार्यों पर न्यास 63 लाख खर्च करेगा.

वीडियो

विकास कार्यो की चर्चा करते हुए न्यास आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2019 में न्यास मन्दिर के सौन्दर्यकरण और मास्टर प्लान बनाने पर ध्यान देगा. श्रद्धालुओं के सुविधा अनुसार हर कार्य को गति प्रदान की जाएगी. इस प्रकार न्यास ने नयना देवी में वर्ष 2019 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 86,60,70,199 रूपए सर्वसम्मति से पास कर दिया. सभी न्यासियों ने मन्दिर न्यास का अनुमानित बजट पास होने पर मेज थपथपाई. न्यास आयुक्त और न्यास अध्यक्ष ने सभी न्यासियों को बधाई दी. इस बैठक में न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम मन्दिर अधिकारी हुस्न चंद और न्यास के कई सदस्य उपस्थित थे.

Intro:विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी का बर्ष 2019 का मंदिर न्यास
का कुल अनुमानित बजट 86 करोड़ ,60लाख ,70,हजार 199 रूपए मंदिर न्यास की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्बसम्मति से पारित कर दिया गया मंदिर न्यास की एक महत्पूर्ण बैठक आयुक्त मंदिर न्यास जिला धीश बिलासपुर राजेस्वर गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बजट पेश करते
हुए मन्दिर आयुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि वर्ष 2019 में मंदिर न्यास
का कुल अनुमानित बजट 86,60,70,199 रूपए रखा गया है ! उन्होंने बताया कि
वर्तमान में अभी तक न्यास के पास 61,87,70,199 करोड़ रूपए सुरक्षित है
v/o

बैठक में आयुक्त मंदिर न्यास जिला धीश बिलासपुर राजेस्वर गोयल बताया गया कि
वर्तमान में न्यास के 2 करोड़ के कार्य चले है तथा नये कार्यों पर न्यास
2019 में , 3 करोड़ 14 लाख खर्च करेगा मुरम्मत कार्यों पर न्यास 63 लाख
खर्च करेगा ! विकास कार्यो की चर्चा करते हुए न्यास आयुक्त ने बताया कि
कि वर्ष 2019 में न्यास मन्दिर के सौन्दर्यकरण तथा मास्टर प्लान बनाने
पर ध्यान देगा था आने वाले श्रधालुओं के सुविधा अनुसार हर कार्य को गति
प्रदान करेगा ! इस प्रकार न्यास का आज नयना देवी में वर्ष 2019 में
मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 86,60,70,199 रूपए सर्वसम्मती पास कर
दिया !सभी न्यासियों ने मन्दिर न्यास का अनुमानित बजट पास होने पर मेज
थपथपाई ! न्यास आयुक्त तथा न्यास अध्यक्ष ने सभी न्यासियों को बधाई दी ! इस बैठक में न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम मन्दिर अधिकारी
हुस्न चंद तथा न्यास के सदस्य आशुतोष शर्मा, चंद्र प्रकाश ,सुरेश शर्मा ,सीता राम ,नीलम
शर्मा, राजेश चौधरी, संतोष कुमार ,कमला देवी ,विनोद कुमार ,लाजपत और मंदिर सहायक अभियंता प्रेम शर्मा ,मंदिर न्यास अधीक्षक राम कृष्ण और तुलसी राम भी उपस्थित थे
bite जिलाधीश बिलासपुर राजेस्वर गोयल

bite of न्यासी पुजारी मंदिर नीलम शर्माBody:Byte vishulConclusion:विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी का बर्ष 2019 का मंदिर न्यास
का कुल अनुमानित बजट 86 करोड़ ,60लाख ,70,हजार 199 रूपए मंदिर न्यास की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्बसम्मति से पारित कर दिया गया मंदिर न्यास की एक महत्पूर्ण बैठक आयुक्त मंदिर न्यास जिला धीश बिलासपुर राजेस्वर गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बजट पेश करते
हुए मन्दिर आयुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि वर्ष 2019 में मंदिर न्यास
का कुल अनुमानित बजट 86,60,70,199 रूपए रखा गया है ! उन्होंने बताया कि
वर्तमान में अभी तक न्यास के पास 61,87,70,199 करोड़ रूपए सुरक्षित है
v/o

बैठक में आयुक्त मंदिर न्यास जिला धीश बिलासपुर राजेस्वर गोयल बताया गया कि
वर्तमान में न्यास के 2 करोड़ के कार्य चले है तथा नये कार्यों पर न्यास
2019 में , 3 करोड़ 14 लाख खर्च करेगा मुरम्मत कार्यों पर न्यास 63 लाख
खर्च करेगा ! विकास कार्यो की चर्चा करते हुए न्यास आयुक्त ने बताया कि
कि वर्ष 2019 में न्यास मन्दिर के सौन्दर्यकरण तथा मास्टर प्लान बनाने
पर ध्यान देगा था आने वाले श्रधालुओं के सुविधा अनुसार हर कार्य को गति
प्रदान करेगा ! इस प्रकार न्यास का आज नयना देवी में वर्ष 2019 में
मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 86,60,70,199 रूपए सर्वसम्मती पास कर
दिया !सभी न्यासियों ने मन्दिर न्यास का अनुमानित बजट पास होने पर मेज
थपथपाई ! न्यास आयुक्त तथा न्यास अध्यक्ष ने सभी न्यासियों को बधाई दी ! इस बैठक में न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम मन्दिर अधिकारी
हुस्न चंद तथा न्यास के सदस्य आशुतोष शर्मा, चंद्र प्रकाश ,सुरेश शर्मा ,सीता राम ,नीलम
शर्मा, राजेश चौधरी, संतोष कुमार ,कमला देवी ,विनोद कुमार ,लाजपत और मंदिर सहायक अभियंता प्रेम शर्मा ,मंदिर न्यास अधीक्षक राम कृष्ण और तुलसी राम भी उपस्थित थे
bite जिलाधीश बिलासपुर राजेस्वर गोयल

bite of न्यासी पुजारी मंदिर नीलम शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.