बिलासपुर: जूनियर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बिलासपुर के नवराज चौहान ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है. हंगरी में 11 से 16 जून के बीच आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में नवराज ने 3 मुकाबले जीत कर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी.
बता दें कि फाइनल मुकाबले में नवराज चौहान ने मेजबान देश हंगरी के खिलाड़ी के साथ कड़ा संर्घष किया, लेकिन इस नजदीकी मुकाबले में नवराज को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने के बाद बिलासपुर पहुंचने पर नवराज चौहान का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढे़ं-बैजनाथ दुष्कर्म मामला: चचेरे भाई पर आरोप सिद्ध, दोषी को 4 साल का कठोर कारावास व जुर्माना
नवराज के कोच विजय नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के बाद नवराज का अंतरराष्ट्रीय कैंप में चयन हुआ था. जिसके बाद वहां से भारतीय टीम के लिए चयन किया जाना था. रोहतक में लगे इस कैंप में भारतीय टीम के चयन के लिए नवराज चौहान का मुकाबला एसएसबी के साथ हुआ, जिसमें एसएसबी की टीम को हराने के बाद चौहान का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ. भारतीय टीम में चयन होने के बाद नवराज को हंगरी में खेलने के लिए भेजा गया.
वहीं, नवराज चौहान ने अपनी जीत के लिए अपने कोच और दोस्तों का धन्यावाद किया है