ETV Bharat / state

नलवाड़ी मेले में आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिता, इन पहलवानों ने मनवाया भुजाओं का 'लोहा' - नलवाडी मेला

सात दिवसीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. महिला वर्ग में विजेता पिंकी निवासी रोहतक और मनीषा निवासी रोहतक द्वितीय स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र और गनी सयुंक्त रूप से विजेता घोषित किए गए.

समापन समारोह
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 2:13 PM IST

बिलासपुरः राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र और गनी सयुंक्त रूप से विजेता घोषित किए गए. वहीं, महिला वर्ग में रोहतक की पिंकी ने प्रथम स्थान अर्जित कर खिताब पर कब्जा किया.

NALWADI FAIR
समापन समारोह

सात दिवसीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किए. आयोजन समिति ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.इस राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन समारोह में कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे. सामान्य पहलवान वर्ग के विजेता संयुक्त रूप से धर्मेंद्र और गनी रहे. इन दोंनो पहलवानों को सयुंक्त रूप से मुख्यातिथि प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने एक लाख 77 हजार रूपए की धनराशि से सम्मानित किया.

नलवाड़ी मेले का समापन समारोह

महिला वर्ग में विजेता पिंकी निवासी रोहतक और मनीषा निवासी रोहतक द्वितीय स्थान पर रही. इसके अलावा रानी निवासी सोलन, तृतीय स्थान पर रही और रुचिका निवासी सुंदरनगर, चौथे स्थान पर रही. कांगड़ा के पारस को हिम कुमार से नवाजा गया. इन सभी विजेता-उपविजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि ने नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया.

बिलासपुरः राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र और गनी सयुंक्त रूप से विजेता घोषित किए गए. वहीं, महिला वर्ग में रोहतक की पिंकी ने प्रथम स्थान अर्जित कर खिताब पर कब्जा किया.

NALWADI FAIR
समापन समारोह

सात दिवसीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किए. आयोजन समिति ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.इस राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन समारोह में कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे. सामान्य पहलवान वर्ग के विजेता संयुक्त रूप से धर्मेंद्र और गनी रहे. इन दोंनो पहलवानों को सयुंक्त रूप से मुख्यातिथि प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने एक लाख 77 हजार रूपए की धनराशि से सम्मानित किया.

नलवाड़ी मेले का समापन समारोह

महिला वर्ग में विजेता पिंकी निवासी रोहतक और मनीषा निवासी रोहतक द्वितीय स्थान पर रही. इसके अलावा रानी निवासी सोलन, तृतीय स्थान पर रही और रुचिका निवासी सुंदरनगर, चौथे स्थान पर रही. कांगड़ा के पारस को हिम कुमार से नवाजा गया. इन सभी विजेता-उपविजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि ने नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Sun, Mar 24, 2019, 10:56 AM
Subject: स्लग -बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान वर्ग में धर्मेंद्र और गनी बने सयुंक्त रूप से विजेता ,कांगड़ा के पारस बने हिम कुमार जबकि महिला वर्ग में रोहतक की पिंकी ने प्रथम स्थान अर्जित कर किया खिताब पर कब्जा।
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


लोकेशन  -बिलासपुर। 


स्लग -बिलासपुर के  राज्य  स्तरीय नलवाड़ी मेले में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती  प्रतियोगिता में पहलवान वर्ग में  धर्मेंद्र  और गनी  बने सयुंक्त रूप से विजेता ,कांगड़ा के पारस बने हिम कुमार जबकि महिला वर्ग में रोहतक की पिंकी ने प्रथम स्थान अर्जित कर  किया खिताब पर कब्जा।


ऐ /आई -राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती  प्रतियोगिता में मुख्यातिथि  प्रधान सचिव ओंकार चाँद शर्मा के द्वारा पुरस्कार बांटने व फाईनल कुश्ती  प्रतियोगिता के विभिन्न प्रकार के दृश्य। 

वी /ओ -बिलासपुर में आयोजित हुए सात दिवसीय नलवाड़ी मेले के समापन  अवसर पर  हिमाचल प्रदेश सरकार के पधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मेला आयोजन समिति ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस  राज्य स्तरीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन समारोह में कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे सामान्य पहलवान वर्ग के विजेता संयुक्त रूप से  धर्मेंद्र  और गनी रहे। इन दोंनो पहलवानों को सयुंक्त रूप से मुख्यातिथि  प्रधान सचिव ओंकार चाँद शर्मा एक लाख 77 हजार रूपए की धनराशि से सम्मानित किया। पहलवान वर्ग के  सामान्य वर्ग में 
 तीसरा स्थान पर हैदर जॉर्जिया और चौथे स्थान पर गोरिया जॉर्जिया रहे वहीं हेम कुमार  प्रतियोगिता में विजेता पारस कांगड़ा द्वितीय स्थान पर राहुल उन्ना तथा तीसरे स्थान पर मुकेश मंडी व चौथे स्थान पर पर अक्षय सुंदर नगर रहे तथा महिला वर्ग में विजेता पिंकी रोहतक तथा मनीषा रोहतक द्वितीय स्थान पर रही तथा रानी सोलन तृतीय स्थान पर  और रुचिका सुंदर नगर चौथे स्थान पर रही। इन सभी विजेता --उपविजेता पहलवानों को मुख्यातिथि ने नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.