स्वारघाट/बिलासपुरः नैना देवी के डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने स्वारघाट थाना का औचक निरीक्षण किया. पुलिसकर्मियों को कहीं उनके आने की भनक न लगे, इसके लिए डीएसपी क्यूआरटी की गाड़ी में थाने में पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीएसपी को स्वारघाट थाना की व्यवस्था में कोई खामियां नहीं मिली.
सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश
डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने थाना प्रभारी के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. चोरी की वारदातों को सुलझाने में सीसीटीवी कैमरा की रेंज और फोकस का निरीक्षण करते हुए डीएसपी ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे के स्वारघाट पेट्रोल पंप पर एक अतिरिक्त कैमरा लगाने के निर्देश दिए.
इसके अतिरिक्त स्वारघाट में बड़े वाहनों को चौराहों पर मोड़ने में आ रही दिक्कत तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने पर चर्चा की. वहीं, पुलिस थाना स्वारघाट के सामने बनने वाले प्रस्तावित चौक को लेकर भी डीएसपी ने जानकारी ली है.
पढ़ेंः खतरनाक कोरोना! हिमाचल में UK स्ट्रेन के 5 मामले आए सामने