बिलासपुर: नैना देवी नगर परिषद की बैठक शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में गत माह पारित बजट पर चर्चा की गई. नगर परिषद द्वारा 4 करोड़ 61 लाख 95 हजार का बजट पारित किया गया था. इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष शर्मा कार्यकारी अधिकारी एसडीएम सुभाष गौतम उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा और पार्षद मौजूद थे.
पारित बजट में गलियों की रोशनी के लिए 8 लाख रुपये , सफाई व्यवस्था 41 लाख 50 हजार, पेयजल व्यवस्था 5 लाख, विकासात्मक कार्य 2 करोड़ 72 हजार, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन ग्रेच्युटी 25 हजार, आकस्मिक अन्य व्यय 25 हजार, प्रधानमंत्री आवास योजना पर 10 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे.
कार्यकारी अधिकारी एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि नगर परिषद की इस बैठक में जहां पर पारित किए गए बजट पर चर्चा की गई, वहीं पर विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई और इसके अलावा जो लोगों की पेंशन सम्बन्धित समस्या है उनका निपटारा किया गया.