ETV Bharat / state

कम बारिश से सूखे की संभावना, विधायक ने अधिकारियों से मांगी पेयजल योजनाओं की रिपोर्ट - Koldam scheme

बिलासपुर में विधायक सुभाष ठाकुर ने अधिकारियों को पेयजल योजनाओं की स्थिति की जानकारी देने के आदेश दिए हैं. दरअसल इस बार बारिश कम होने की वजह से आगामी गर्मियों में पानी की किल्लत और सूखे की संभावना बन रही है. इसी के चलते जरूरी इंतजाम करने के लिए अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है कि सदर में कितनी पेयजल योजनाएं हैं, उनमें कितना पानी है और लोगों की जरूरत कितनी है. एक सप्ताह के अंदर अधिकारियों को यह रिपोर्ट विधायक को सौंपनी है. इसके बाद दोबारा बैठक की जाएगी और आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:18 PM IST

बिलासपुर: बारिश कम होने के कारण जमीन में आई नमी की कमी ने आगामी गर्मियों में होने वाली पानी की किल्लत और सूखे की संभावना बन गई है. इससे निपटने के लिए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किए जाने के निर्देश जिला के अधिकारियों को दे दिए हैं.

पेयजल योजनाओं की स्थिति के बारे में बताएं अधिकारी

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि इस बार बारिश कम होने के कारण सूखे के हालात बने हुए हैं. अगर गर्मियों में भी बारिश नहीं होती है तो पानी की किल्लत हो सकती है. इसी के चलते विभागीय अधिकारियों को अभी से इस बारे में व्यवहारिक योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को पानी की किल्लत न हो. उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पेयजल योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सदर में कितनी पेयजल योजनाएं हैं और उनमें कितना पानी है और लोगों की जरूरत कितनी है, इस सब के बारे में पूछा गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

अगली बैठक में आगामी कार्य योजना की जाएगी तैयार

सुभाष ठाकुर ने बताया कि इससे सदर क्षेत्र की वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को 66 करोड़ की कोलडैम योजना से संबंधित पेयजल योजनाओं को पानी मुहैया करवाने को कहा गया है. अधिकारियों को कोलडैम योजना के तहत बनाए गए टैंकों की स्थिति का आंकलन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर संबंधित आंकड़ों को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद दोबारा बैठक की जाएगी और आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में नहीं हो पा रहा लोगों का मनोरंजन, सिनेमाघर-थियेटर्स को खोलने की मांग

बिलासपुर: बारिश कम होने के कारण जमीन में आई नमी की कमी ने आगामी गर्मियों में होने वाली पानी की किल्लत और सूखे की संभावना बन गई है. इससे निपटने के लिए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किए जाने के निर्देश जिला के अधिकारियों को दे दिए हैं.

पेयजल योजनाओं की स्थिति के बारे में बताएं अधिकारी

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि इस बार बारिश कम होने के कारण सूखे के हालात बने हुए हैं. अगर गर्मियों में भी बारिश नहीं होती है तो पानी की किल्लत हो सकती है. इसी के चलते विभागीय अधिकारियों को अभी से इस बारे में व्यवहारिक योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को पानी की किल्लत न हो. उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पेयजल योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सदर में कितनी पेयजल योजनाएं हैं और उनमें कितना पानी है और लोगों की जरूरत कितनी है, इस सब के बारे में पूछा गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

अगली बैठक में आगामी कार्य योजना की जाएगी तैयार

सुभाष ठाकुर ने बताया कि इससे सदर क्षेत्र की वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को 66 करोड़ की कोलडैम योजना से संबंधित पेयजल योजनाओं को पानी मुहैया करवाने को कहा गया है. अधिकारियों को कोलडैम योजना के तहत बनाए गए टैंकों की स्थिति का आंकलन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर संबंधित आंकड़ों को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद दोबारा बैठक की जाएगी और आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में नहीं हो पा रहा लोगों का मनोरंजन, सिनेमाघर-थियेटर्स को खोलने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.