बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने भाजपा पर जमकर तंज कसा है. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को भी आढ़े हाथों लिया. रामलाल ठाकुर ने भाजपा नेता रणधीर शर्मा पर आरोपो की बोछार कर डाली. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भाजपा के हारे हुए नेता की कठपुतली बन कर रह गया.
रामलाल ठाकुर ने भाजपा नेता रणधीर शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन उनके मुताबिक काम कर रहा है. जिसके चलते कोरोना महामरी के इस दौर में नैना देवी विधान सभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नजर नहीं आ रही है.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में कोरोना वायरस फैला हुआ है तो वहीं, नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध कब्जों और अवैध लकड़ी के करोबार, बिना किसी खौफ के किए जा रहे हैं. वहीं, रामलाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के वक्त जो विकास कार्यों को लेकर आधारशिलाएं रखी गई थी, उन्हें भी तोड़ने पर जोर दिया जा रहा है.
स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि हाल ही में ही नैना देवी क्षेत्र में आधारशिला पट्टिका तोड़ी गई थी. जिसका कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया था, लेकिन आज तक इस मामले को लेकर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन हारे हुए भाजपा नेता की हर बात मान कर कार्य कर रहा है. जबकि आम आदमी परेशान हो कर रह गया है. उक्त भाजपा नेता के इशारों पर कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं. रामलाल ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन का अगर यही रवैया रहा तो कांग्रेस पार्टी किसी भी कानून को तोड़ कर सड़कों पर प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में CISF जवान कोरोना पॉजिटिव, एक्टि केस हुए दो