बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैहल और कौड़ावाली में जन समस्याएं सुनी. इस दौरान विधायक रामलाल ठाकुर ने कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारे करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि श्री नयना देवी में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होनी चाहिए, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन बहुत जरूरी है.
विधायक ने स्थानीय लोगों का जताया आभार
रामलाल ठाकुर ने अन्य जनसमस्याओं के बारे में कहा कि क्षेत्र की दो सड़कों सिंह दा बाढा वाया ब्राह्मण बस्ती और बैहल से ग्वालथाई की टारिंग का कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा. इन सड़कों को पक्का करने के लिए स्थानीय जनता ने विधायक का धन्यवाद भी किया. रामलाल ठाकुर ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह आगे भी अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति पूरी प्रतिबद्धता से कार्यरत रहेंगे. स्थानीय युवाओं की मांग पर विधायक रामलाल ठाकुर ने नेहरू युवक मंडल लखाला एवं छड़िया बस्ती बैहल को जिम देने की घोषणा की.
विधायक ने मंत्री महेंद्र ठाकुर पर साधा निशाना
इसके साथ ही क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर विधायक ने आईपीएच मंत्री महेंद्र ठाकुर पर तंज कसे. उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी याद है कि जब विधानसभा में मेरे ही एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा था कि पानी की समस्या को लेकर केंद्र सरकार ने एक स्कीम चलाई है, जिसमें एक साल में पानी के नल लगाएं जाएंगे और दूसरे साल में पानी दिया जाएगा. विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की हर घर नल वाली योजना से लोगों को कैसे फायदा मिलेगा जब तक नलों में पानी नहीं मिलेगा. साथ ही, उन्होंने पानी के स्रोतों को बढ़ाने की मांग की ताकि लोगों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े.
कोरोना के नए स्ट्रेन की दी जानकारी
कोरोना के नए संक्रमण को लेकर विधायक रामलाल ठाकुर ने सभी को आगाह किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक नया कोरोना का संक्रमण 60 फीसदी ज्यादा खतरनाक है और इसमें मृत्यु रेट भी ज्यादा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बावजूद लोग मास्क और सोशल डिसटेंसिंग का पूरा ध्यान रखें. कोरोना काल के दौरान अपने अभियान को गति देते हुए राम लाल ठाकुर ने आठवें चरण के तहत ग्राम पंचायत बैहल और कौड़ावाली में सेनिटाइजेशन के लिए सेनिटाइजर, मास्क और सेफ्टी गाउन वितरित किये.
ये भी पढ़ें: मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू