बिलासपुर: विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं के निर्माण व पुरानी योजनाओं के संवर्धन के लिए लगभग 32 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी. विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने लगभग 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली उठाऊ पेयजल योजना बल्लु खरयाला फेज के विधिवत भूमि पूजन करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना के निर्माण से ग्राम पंचायत बकरोहा के निवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के हर घर में नल और शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जाएगा. चालू वित्त वर्ष के अंत तक जलजीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के 1600 घरों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में निरंतर कार्य चल रहा है, ताकि कोई भी घर पेयजल के कनेक्शन से वंचित न रहें और लक्ष्य को समयबद्ध पूरा किया जा सके.
ये भी पढ़ें- 19 फरवरी: शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें