बिलासपुर: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर की गई टिप्पणी पर हिमाचल में भी बवाल शुरू हो गया है. जेपी नड्डा के गह जिला के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने नेता राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा.
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा नड्डा के खिलाफ की गई टिप्पणी से साफ जाहिर हो रहा है कांग्रेस बौखला गई है. साथ ही राहुल गांधी द्वारा जो टिप्पणी की गई है वह अशोभनीय है. इस टिप्पणी से राहुल गांधी की हल्की मानसिकता सामने आती है. जिस तरह देश में भारतीय जनता पार्टी का कमल सब ओर खिल रहा है, इससे कांग्रेस परेशान हो गई है. जिससे वह ऐसी ब्यानबाजी करके अपनी मानसिकता दर्शाती नजर आ रही है.
जेपी नड्डा ने राहुंल गांधी से पूछे सवाल
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई सारे ट्वीट करके राहुल गांधी से कई सारे सवाल पूछे थे. जिस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कौन हैं नड्डा. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि नड्डा कोई हिंदुस्तान के प्रोफेसर तो हैं नहीं कि उनकी हर बात का जवाब दें.
सोशल मीडिया पर छीड़ी बहस
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इस बयान के लिए राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राहुल गांधी के इस बयान का बचाव कर रहे हैं. वहीं, ऐसे में उनके ग्रह जिला बिलासपुर के मंत्री भी भड़क उठे हैं और उन्होंने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता की ऐसी मानसिकता से यह साफ हो गया है कांग्रेस बौखला गई है.
पढ़ें: 'कौन है नड्डा' पर बोले मंत्री सुरेश भारद्वाज, राहुल गांधी पर ही अटकी है कांग्रेस की गाड़ी