बिलासपुर: जिले में कोरोना वायरस से निपटने व व्यवस्थाओं का जायजा लेने को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह घुमारवीं में जिला के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त रोहित जम्वाल, सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच, एएसपी अमित, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा व बीएमओ घुमारवीं डॉ. अभिनीत मौजूद रहे.
अस्पताल में बेड बढ़ाने के निर्देश
मंत्री राजिंद्र गर्ग ने अधिकारियों को अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड व एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था के आदेश दिए, जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम हो. राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पुख्ता प्रबंध होने चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां भी कमी लग रही है, उसे तत्काल पूरा कर लें. उन्होंने बिलासपुर जिला में प्राइवेट गाड़ियां हायर करके पांच टेंपररी एंबुलेंस की व्यवस्था करने और ऑक्सीजन के सिलेंडर भरने के लिए अन्य विभागों की गाड़ियों के इस्तेमाल करने के अलावा बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए.
कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने किए हैं पुख्ता इंतजाम: राजिंद्र गर्ग
मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए हैं. बिलासपुर जिला में भी कोविड मरीजों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. इस दौरान गर्ग ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से होम आइसोलेशन पर फोकस करने के आदेश दिए. उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से उनका हाल-चाल जानने और उनसे बात करने के निर्देश दिए.
बैठक में राजिंद्र गर्ग ने प्रशासन और पुलिस को जिला की सीमाओं पर सर्तकता बरतने के निर्देश दिए. बैठक में उपायुक्त रोहित जम्वाल ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग को बिलासपुर जिला में कोरोना वायरस से निपटने को की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी. सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बिलासपुर जिला के अस्पतालों की स्थिति के बारे अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: शादी समारोहों के निरीक्षण के लिए 8 उड़नदस्ते गठित, नियमों का उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई
18 से 44 साल आयु के पौने दो लाख युवाओं को लगेगा टीका
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है. बिलासपुर जिला में पहली मई से 18 से 44 साल आयु के लोगों को निशुल्क टीका लगेगा, इस आयु के बिलासपुर जिला में लगभग पौने दो लाख युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने युवाओं से रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवाने का आह्वान किया. गर्ग ने अधिकारियों को टीकाकरण करने के लिए उचित व्यवस्था के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 18 प्लस 31 लाख लोगों का 1 मई से होगा टीकाकरण, जानें कितनी तैयार है जयराम सरकार