बिलासपुर: जिला बिलासपुर का पहला ओवर हेड फुट ब्रिज घुमारवीं में बनेगा. इस ओवर हेड फुट ब्रिज का निर्माण सिविल अस्पताल घुमारवीं के पास किया जाएगा. अगले कल यानी 27 फरवरी को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग इस फुटब्रिज का शिलान्यास करेंगे. लोक निर्माण विभाग ने इस फुटब्रिज का एस्टिमेट और ड्राइंग तैयार कर ली है. इसका निर्माण प्रदेश की राजधानी शिमला की तर्ज पर होगा. यह ओवर हेड फुटब्रिज 45 रपये लाख में बनकर तैयार होगा.
इसके बनने से पैदल चलने वाले लोगों. अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के अलावा स्कूली व कालेज के छात्र छात्राओं को सुविधा मिलेगी. विभागीय अधिकारियों की मानें तो फुट ब्रिज का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. कार्य के लिए टाइम बाउंड दिया जाएगा ताकि ब्रिज जल्दी बने और लोगों को जल्द से जल्द ओवरहेड ब्रिज की सुविधा मुहैया कराई जा सके.
मरीज, तीमारदार और सक्ली बच्चों को मिलेगी राहत
घुमारवीं के सिविल अस्पताल के पास फुट ब्रिज निर्माण होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों व स्कूली बच्चों को काफी सुविधा होगी. सिविल अस्पताल घुमरवीं शिमला धर्मशाला एनएच से सटा है. ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को सड़क क्रॉस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा घुमारवीं में काफी निजी व सरकारी स्कूल है.
ये भी पढ़ें: HPU ने जारी की डेटशीट, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि स्कूल के बच्चे यहां से होकर गुजरते हैं. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों की हरदम चिंता रहती है. हाईवे पर वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण बच्चों को सड़क क्रॉस करने में काफी मुश्किलें पेश आती है. एनएच पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण कई बार लोग व स्कूली बच्चे वाहनों की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में ओवरहेड फुटब्रिज ही एकमात्र ऐसी सुविधा है.
इसके माध्यम से अस्पताल को जाने वाले मरीज व बच्चे सड़क को क्रॉस करके सुरक्षित तरीके से इधर से उधर सकते हैं. घुमारवीं को ओवरहेड फुट ब्रिज देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया.
27 फरवरी को होगा शिलान्यास
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कपिल ने बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सारी औपचारिकतायें पूरी कर दी गई हैं. सिविल अस्पताल घुमारवीं के पास बनने वाले इस ओवर हेड फुट ब्रिज का शिलान्यास 27 फरवरी को प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे.
ये भी पढ़ें: घुमारवीं पुलिस ने काटे 75 बिगड़ैल वाहन चालकों के चालान, लगाया 14900 रुपये का जुर्माना