बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जयराम सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर ईटीवी भारत से खासबातचीत की. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिली है.
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. अगर विपक्ष के पास कोई मुद्दा होता तो कांग्रेसी नेता इसकी बातें नहीं करते. स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो प्रदेश सरकार ने आयुष्मान से लेकर हिम सुरक्षा योजनाओं को लॉन्च किया है.
दुर्गम क्षेत्रों में खुलेंगे राशन के सब-डिपो
खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि हिमाचल के लोगों के लिए मंत्रालय जल्द ही नई योजना लाने जा रहा है. योजना के तहत अब दुर्गम क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर राशन की सुविधा मिलेगी. दुर्गम क्षेत्र के लोगों के लिए अब खाद्य आपूर्ति विभाग सब-डिपो खोलने जा रहा है.
इन सब-डिपो में दूरदराज के क्षेत्रों को राशन उपलब्ध होगा. इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. इसको जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी. मंत्री ने कहा कि जयराम सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग दिया है और वह इस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.