बिलासपुर: जिले की एसआईयू टीम ने ब्रहमपुखर एनएच पर एक व्यक्ति से 554 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस का कहना है कि ये जिले में वर्ष 2019 में चरस की सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने सोमवार शाम को 7:30 बजे नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान पुलिस ने शिमला से बैजनाथ जा रही एचआरटीसी बस को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान बस में बैठे एक व्यक्ति से पुलिस ने 554 ग्राम भांग बरामद की और मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढे़ं-HPSSC की लेटलतीफी से अभ्यर्थियों में रोष, रिजल्ट जल्द घोषित न करने पर भूख हड़ताल की चेतावनी
मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र शेर सिंह जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.
बता दें कि बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने इस साल चिट्टे व चरस तस्करों की कमर तोड़ दी है. जिले की एसआईयू टीम इस साल में करीब 25 से 30 लाख तक की चिट्टे और चरस की खेप बरामद की है.
ये भी पढे़ं-इसी महीने भरे जाएंगे HRTC चालकों के खाली पद, कंडक्टरों के 500 पद भरेगी जयराम सरकार